रविन्द्र पाल सिंह कप्पू ने 104वीं बार ब्लड डोनेट किया
मदन सिंह बाबरवाल ने भी 51वीं बार रक्तदान किया
उदयपुर 3 मार्च 2025। जे एस जी प्लेटीनम ग्रुप द्वारा रखे गए ब्लड डोनेश केम्प में रविन्द्र पाल सिंह कप्पू ने आज 104 वीं बार रक्तदान करके उदयपुर में एक ऐतिहासिक रिकार्ड बनाया।
कप्पू ने यह ब्लड डोनेट युवाओं को समर्पित करते हुए कहा कि ब्लड डोनेट करने के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए तथा ज्यादा से ज्यादा ब्लड डोनेशन करना चाहिए ताकि ब्लड बैकों में कभी भी ब्लड की कमी न रहे तथा ब्लड की कमी की वजह से किसी की जान न जाये।
कप्पू ने बताया है कि जितना आप ब्लड डोनेट करेंगे पहले आप खुद स्वस्थ रहेंगे फिर चार लोगों की जान बचायेंगे। ब्लड डोनेट करते रहने से हार्ट अटैक, केलेस्टोल, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज आदि आदि बिमारियों से भी बचा जा सकता है।
सिक्ख समाज सेवा समिति के सचिव आयुष अरोड़ा ने बताया कि मदन सिंह बाबरवाल ने भी 51वीं बार रक्तदान किया। इस अवसर पर प्लेटिनम ग्रुप के संस्थापक जितेन्द्र हरकावत, अध्यक्ष विपीन जैन, सुमित खाब्या सहित कई कार्य कर्ता उपस्थिति थे।