×

11 बैंको में पीओ के 4135 पदों पर भर्ती 

आवेदन 10 नवंबर तक

 

प्री परीक्षा 4 दिसंबर से होगी 

इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन बोर्ड (आईबीपीएस) ने देश में 11 सरकारी बैंको में पीओ-2021 भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। भर्ती 4135 पदों पर होगी और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 नवंबर तक पूरी होगी। स्नातक योग्यताधारी युवा इस परीक्षा में आवेदन कर सकेंगे। 4 से 11 दिसंबर तक प्री और जनवरी 2022 में मेन्स एग्जाम होगा। फरवरी-मार्च तक इंटरव्यू आयोजित कर अप्रैल  में फाइनल परिणाम जारी होगा। नोटिफिकेशन के मुताबिक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, कैनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एण्ड सिंध बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. 

ऐसे कर सकते है ऑनलाइन आवेदन

भर्ती में शामिल होने वाले युवा www.ibps.in वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदक को स्कैन सिग्नेचर, फोटो और एक अंडरटेकिंग अपलोड करनी होगी। 

दो चरणो में होगी इन पदों के लिए भर्ती परीक्षा      

          प्री एग्जाम

इंग्लिश     30 प्रश्न 

मैथ्स        35 प्रश्न

रीजनिंग    35 प्रश्न

कुल समय    60 मिनट 

कुल अंक      100

                  मेन्स एग्जाम

रीजनिंग व कंप्यूटर कुल प्रश्न  50

मैथ्स कुल प्रश्न       50

इकॉनमी व बैकिंग प्रश्न  50 

इंग्लिश कुल प्रश्न    40 

कुल समय   180 मिनट