×

सुरक्षा गार्ड एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद पर भर्ती 25 से

शिक्षित बेरोजगार नवयुवकों के लिए अवसर

 

उदयपुर 22 दिसंबर 2021 । भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं एसआईएस के संयुक्त तत्वावधान में भारत सरकार के पसारा एक्ट 2005 के तहत ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार नवयुवकों को सुरक्षा गार्ड एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के पद पर भर्ती चयन परीक्षा कार्यक्रम जिला उदयपुर में तहसील स्तर पर किया जाएगा।

एसएससीआई व एसआईएस रीजनल ट्रेनिंग सेन्टर उदयपुर के वरिष्ठ भर्ती अधिकारी महिपाल सिंह ने बताया कि 25 दिसंबर को राउमावि ऋषभदेव, 26 दिसंबर को राउमावि कोटडा, 27 दिसंबर को राउमावि खेरवाड़ा में. 28 दिसंबर को रा.फतेह उमावि., 29 दिसंबर को राउमावि गोगुन्दा, 30 दिसंबर को राउमावि झाड़ोल, 31 दिसंबर को राउमावि बड़गांव, 1 जनवरी 2022 को राउमावि मावली, 2 जनवरी को राउमावि लसाडिया, 3 जनवरी को राउमावि वल्लभनगर, 4 जनवरी को राउमावि सेमारी, 5 जनवरी को राउमावि सराड़ा तथा 6 जनवरी को राउमावि सलूंबर में सुबह 11 से अपराह्न 3 बजे तक यह चयन परीक्षा होगी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा गार्ड 225 पद सुरक्षा सुपरवाईजर 25 पद की भर्ती की जायेगी। भर्ती स्थल पर ही रजिस्ट्रेशन किया जायेगा।

ये रहेगी योग्यता

इसके लिए प्रथम वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट, अभ्यर्थी 10वीं पास, लम्बाई 168 सेमी, वजन 56 से 90 किलो, सीना 80-85 सेमी, आयु 21-35 वर्ष तक तथा अभ्यर्थी शारीरिक रूप से स्वस्थ एवं फिजिकल फिट होना चाहिये। चयनित अभ्यार्थियों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त 65 वर्ष की आयु तक स्थाई रोजगार प्रदान किया जाएगा।

वेतन व सुविधाएं

सुरक्षा जवान को 10 हजार से 14 हजार तथा सुरक्षा सुपरवाईजर को 14 हजार से 18 हजार रुपये तक मासिक मानदेय के साथ पीएफई.एस.आई. सी ग्रेच्युटी बोनस, मेडिकल की सुविधा, इन्श्योरेन्स, सालाना वेतन वृद्धि, प्रमोशन, दुर्घटना बीमा, आवास व मेस आदि की सुविधा दी जाएगी। प्रशिक्षण के बाद भारत सरकार के ऐतिहासिक स्मारकों एवं प्रतिष्ठान उद्योग संस्थानों व मल्टीनेशनल क्षेत्रों में रोजगार प्रदान किया जाएगा। 

बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार की मुहिम को साकार करने के लिये सोशल डिस्टेन्स को ध्यान में रखकर और मास्क लगाकर इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेज के साथ निर्धारित तिथियों को उपस्थित होकर अधिक से अधिक संख्या में भाग लेवें।