राजेंद्र परमार उर्फ़ राजू तेली के परिजनों ने सुरक्षा की लगाईं गुहार

मुख्य आरोपी दिलीप नाथ के गुर्गे अभी उनके घर के बाहर चक्कर लगा रहे- राजेंद्र के पिता

 
raju teli murder case

उदयपुर 10 मार्च 2023। कुछ दिनो पूर्व बजरंग दल के विभागीय संयोजक राजेंद्र परमार उर्फ़ राजू तेली की हुई हत्या मामले में आज परमार के परिवार के सदस्य एसपी विकास शर्मा के पास पहुंचे। 

परिवार के लोगो ने राजेंद्र परमार हत्या के मामले में जिला स्पेशल पुलिस टीम के 2 जवानों पर षड्यंत्र में शामिल होने के आरोप लगाए हैं। राजेंद्र के पिता ओंकार लाल और भाई संजय ने बताया कि राजेंद्र की हत्या के मुख्य आरोपी दिलीप नाथ के गुर्गे अभी उनके घर के बाहर चक्कर लगा रहे है।  जिससे उनको जान का खतरा बना हुआ है। राजेंद्र परमार के परिजनों ने एसपी विकास शर्मा से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

गौरतलब है की 6 फरवरी 2023 को शाम करीब 6.30 बजे मृतक अपने रेस्टोरेन्ट Pick and eat restorent से कही जाने के लिए अपनी कार में बेठने के लिए जा रहा था तभी पीछे से दो व्यक्ति अचानक आए और उस पर फायरिंग कर दी। घटना के तुरंत बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।