×

लॉक डाउन खुलते ही उदयपूर के बाज़ारों में लौटी रौनक

टाइम स्लॉट से खुश नहीं थे व्यापारी 

 

सुबह सवेरे 6 बजे का वक़्त होने से 7:30 तक बाजार सूने ही रहे। उसके बाद दुकानों पर ग्राहकों कि थोड़ी बहुत आवाजाही शुरू हो पाई।

लॉक डाउन खुलते ही उदयपूर के बाज़ारों में कुछ समय के लिए ही सही, रौनक नज़र आई। मोडीफाइड लॉक डाउन के खुलते ही बाज़ारों में चहल पहल और व्यापरियों के चेहरे पर रौनक ज़रूर लौटी, लेकिन सुबह सवेरे 6 बजे का वक़्त होने से 7:30 तक बाजार सूने ही रहे। उसके बाद दुकानों पर ग्राहकों कि थोड़ी बहुत आवाजाही शुरू हो पाई।

वहीं एकाएक बाज़ारों में भीड़ तो खूब नज़र आई लेकिन ज़रूरी और आवश्यक वस्तुओं कि खरीदारी के  अलावा अधिकतर दुकानों पर ग्राहक नदारद थे। व्यापारियों का कहना था कि कृषि मंडी और लोहा मंडी या कपड़ा मंडी में खरीदारी के तरीके और समय में काफी अंतर होता है। इसीलिए जो टाइम स्लॉट 6 से 11 बजे तक कृषि मंडी या किराना या फल सब्जी कि खरीद के लिए सही लगता है, वहीं इस समय में बाकी बाज़ार नहीं चलते। उनलोक का समय दायरा सुबह 6 से 11 कि जगह सुबह 9 से दोपहर दो तक किए जाने से पूरे बाज़ार को सहूलियत होगी।