{"vars":{"id": "74416:2859"}}

रेजिडेंट डॉक्टर्स के कार्य बहिष्कार का हुआ समापन

आपातकालीन सेवाएं बहाल

 

उदयपुर 30 जून 2025। रवींद्रनाथ टैगोर (RNT) मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर्स ने रविवार को प्रेस नोट जारी कर कार्य बहिष्कार को समाप्त करने की घोषणा की। यह बहिष्कार 19 जून 2025 से शुरू किया गया था, जब डॉक्टर रवि शर्मा की वाटर कूलर में करंट लगने से मौत हो गई थी।

प्रेस नोट के अनुसार, रेजिडेंट डॉक्टर्स ने लिखा कि "हमने डॉ. रवि शर्मा को न्याय दिलाने के लिए कार्य बहिष्कार किया और उनके परिवार के साथ मिलकर यह लड़ाई मजबूती से लड़ी।" डॉक्टर्स ने कहा कि अब मरीजों और आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वह अपना कार्य बहिष्कार समाप्त कर रहे हैं।

आपातकालीन सेवाएं रविवार रात 8 बजे से शुरू

प्रेस नोट में बताया गया कि रविवार, 29 जून 2025 की रात 8 बजे से आपातकालीन सेवाएं फिर से शुरू कर दी जाएंगी और सोमवार, 30 जून 2025 से कॉलेज की सभी सेवाएं सुचारु रूप से चालू हो जाएंगी।

संघर्ष अभी समाप्त नहीं

हालांकि रेजिडेंट्स डॉक्टर्स एसोसिएशन (URDA) ने यह भी स्पष्ट किया कि उनका आंदोलन पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है। डॉक्टर्स ने कहा, "डॉ. रवि को पूर्ण न्याय मिलने तक हमारा विरोध जारी रहेगा। सभी रेजिडेंट काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे और जांच रिपोर्ट के बाद दोषियों पर कार्रवाई की मांग की जाती रहेगी।"

यह निर्णय RNT मेडिकल कॉलेज में जारी तनाव और मरीजों की बढ़ती परेशानी को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। अब उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी।