×

उमरड़ा में क्रशर प्लांट के विरोध में क्षेत्रवासियों ने जताया विरोध 

नाराज़ क्षेत्रवासियों ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन
 

उदयपुर 13 जून 2024। शहर के समीप उमरडा क्षेत्र में क्रशर प्लांट के संचालन के विरोध में ग्रामवासियों ने ज्ञापन सौंपा। दरअसल क्षेत्र में विद्यालय के पास क्रशर का संचालन हो रहा है जिसके चलते विद्यालय के इमारत को नुक़सान हों रहा है। बच्चो की जान  के ऊपर ख़तरा मंडरा रहा है साथ ही अध्यापकों को पढ़ाने में भी समस्या हो रही है।

गौरतलब है कि विगत समय में भी दीवार ढह चुकी है। पहले भी इस संदर्भ में ग्रामीणों ने शिकायत की लेकिन प्रशासन द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया।

जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल को ज्ञापन देते हुए प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि क्रशर की तेज आवाज़ और ब्लास्टिंग से धूल के ग़ुब्बारे से क्षेत्र में काफ़ी ज़्यादा मात्रा में प्रदूषण हो रहा है। क्रशर के आस पास के घरों की इमरतो में दरारे आ चुकी है। यह पूरा मुद्दा विद्यालय के पास क्रशर का संचालन होने कारण सावेंदनशील बन चुका है।