×

जिला परिषद सभागार मे राज्य मानवाधिकार आयोग की समीक्षा बैठक

बैठक में  35 मामलो का भी निस्तारण किया गया

 

उदयपुर 27 मार्च 2024। बुधवार को जिला परिषद सभागार मे राज्य मानवाधिकार आयोग की समीक्षा बैठक आयोजित कि गई।  इस बैठक मे  राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस रामचंद्रसिंह झाला, आयोग के रजिस्ट्रार शैलेन्द्र व्यास, पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल, एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी, एसीईओ स्मार्ट सिटी केपी सिंह, गिर्वा एसडीएम रिया डाबी सहित कई जिला स्तरीय कई अधिकारी मौजूद रहे।  

बैठक में जस्टिस झाला ने अधिकारीयों से कहा कि पीड़ित व्यक्ति को निचले स्तर पर ही राहत देने का प्रयास करें, छोटी छोटी समस्या पर आयोग तक शिकायत आना ठीक नहीं। इसके साथ ही पुलिसकर्मी के खिलाफ शिकायत की जांच उसी थाने के अधिकारी से नहीं कराने के निर्देश भी दिए गए।  

वहीँ बैठक मे उदयपुर जिले की आयोग में लंबित शिकायतों की समीक्षा रिपोर्ट भी जानी और आवश्यक दिशा  निर्देश भी दिए गए।  बैठक में  35 मामलो का भी निस्तारण किया गया।