×

साकरिया खेड़ी गाडरियावास रास्ता का खस्ता हाल ग्रामीण परेशान 

कीचड़ भरा रास्ता बच्चों के लिए बना हुआ है खतरा 

 

उदयपुर ,18 अगस्त। जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर मावली तहसील के साकरिया खेड़ी पंचायत के गाडरियावास गांव के टूटे रास्ते के चलते आजाद भारत में ये गांव पिछड़ा और अलग -थलग ही नज़र आता है।

स्थानीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकों का कहना है कि रास्ते की हालत ऐसी है कि नजर ही नहीं आता है कि कभी यहाँ रास्ता भी था। छोटे-छोटे बच्चो को इस बरसात में  तैरकर  तो कहीं कीचड़ में डूबकर स्कूल आने की नौबत आ चुकी है। वही गांव वालों का कहना है कि वर्षो से हमारे गांव को अपने हाल पर छोड़ दिया है, लोग आये दिन टू-व्हीलर से गिर जाते है। जब बीमार को हॉस्पिटल ले जाते है तो यह रास्ता ज्यादा दर्द देने वाला बन जाता है।

ग्रामवासियों  ने कई बार अपनी इस समस्या को जन- प्रतिनिधियों एवं स्थानीय नेताओं तक पहुंचाई फिर भी प्रशाशन की जू तक नहीं रेंग रही है। गाडरियावास की जनता का कहना है कि पता नहीं नींद से कब जागेगा प्रशासन। शासन में बैठे लोग-परेशान  ग्रामीणों की सुध कब लेंगे।