हादसों को न्यौता देता रोड लाइट का पोल
जिम्मेदार अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
Jun 5, 2023, 12:01 IST
उदयपुर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र उदयपुर चित्तौड़ हाईवे पर एक रोड लाइट का पोल पिछले लंबे समय से झुका हुआ है जिससे कभी भी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है।
आसपास के दुकानदारों ने बताया कि लगभग 1 महीने पहले किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से यह रोड का पोल टूट गया और लटक रहा है। इस मार्ग से रोजाना हजारों दुपहिया वाहन के साथ बड़े ट्रक गुजरते हैं कभी भी यह पोल दुपहिया वाहन या किसी भी वाहन पर गिर सकता है। जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। एनएचएआई विभाग के जिम्मेदार अधिकारी भी हादसा होने का इंतजार कर रहे हैं।