आयड़ पुलिया के पास सड़क धंसी
रात के समय यातायात कम होने से जनहानि नहीं हुई
उदयपुर 1 अगस्त 2024। शहर के आयड़ पुलिया और दुर्गानर्सरी चौराहा के पास बुधवार रात पुराने नाले पर बनी सड़क अचानक से धंस गई। वहां भारी भीड़ जमा हो गई और बाद में पुलिस ने उस मार्ग पर यातायात रोक दिया।
दरअसल आयड़ पुलिया के आगे लेकसिटी मॉल और सुखाड़िया समाधि से पहले रात करीब 8 बजे बाद अचानक सड़क धंस गई । इस समय दूसरी रोड से गुजर रहे थे और इस सड़क पर आने वाले लोग घबरा गए । मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। 10 फीट चौड़ा डामर का भाग करीब 4 फीट नीचे जाकर धंस गया।
पहले तो चौराहा पर तैनात यातायात पुलिसकर्मियों ने यातायात एक तरफा किया और जिस मार्ग पर सड़क धंसी उसको बंद किया ताकि कोई अनहोनी नहीं हो। बाद में नगर निगम को सूचित किया गया। हालांकी घटना के कुछ देर बाद नगर निगम के सहायक अभियंता प्रवीण बसंल मौके पर पहुंचे और सुरक्षा की दृष्टि से वहां पर गार्ड भी लगा दिए गए।
इंजीनियरों का कहना था कि जहां पर सड़क हैं वहां पर नीचे नाले के जरिए शक्तिनगर और पुराने शहर का सीवरेज जाता है। गौरतलब है कि यह मार्ग बहुत व्यस्त रहता है। यहां पर दिन में और खास तौर पर सुबह और शाम 5 से 6.30 बजे बाद जाम की स्थिति रहती है। रात में यहां यातायात कम होने से हादसा होते टल गया।
निगम ने पिछले दिनों ही इसे चौड़ा करने के लिए सुखाड़िया समाधि की दीवार को पीछे किया था और यह कार्य अभी जारी है