×

गैस लाइन के लिए सड़क किनारे खोदी नाली, फिर मिट्टी से भर दी, धंस रहे वाहन

लोग हादसे का शिकार हो रहे है
 

उदयपुर। शहर की भूपालपुरा कॉलोनी में सड़क किनारे गैस पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदी गयी नालियां बारिश में वाहन चालकों के लिए जी का जंजाल बन गई है। जहाँ प्रतिदिन 2 से 3 वाहन धंस रहे है। 

ठेकेदार ने पाइप लाइन डालने के लिए सड़क के एक साइड का हिस्सा खोद कर पाइप लाइन तो डाल दी,लेकिन नालियों को न तो पूरी तरह भरा और न ही डामिकरण किया। इसका खामियाजा वाहनधारी भुगत रहे है। भूपालपुरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश खत्री ने बताया की यहाँ पिछले तीन-चार दिनों से प्रतिदिन 2 से 3 वाहन धंस रहे है।

लोग हादसे का शिकार हो रहे है

व्यापारियों ने जब इस मामले में नगर निगम और प्रशासन से शिकायत की तो अधिकारी गैस कंपनी को जिम्मेदार ठेहरा रहे है। खत्री ने बताया की नगर निगम भी इसकी जिम्मेदारी गैस कंपनी के ऊपर डालकर पल्ला झाड़ रहा है,जबकि प्रतिदिन लोग हादसे का शिकार हो रहे है।