{"vars":{"id": "74416:2859"}}

राजस्थान रोडवेज कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिलने पर आक्रोश

राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की
 

उदयपुर 2 जनवरी 2025। राजस्थान रोडवेज के कर्मचारियों को पिछले कुछ समय से वेतन समय पर नहीं मिल रहा है। इससे गुस्साए कर्मचारियों ने गुरूवार को उदयपुर के रोडवेज बस स्टैंड पर इकठ्ठा होकर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और समय पर वेतन भूगतान के साथ पेंशनधारियों को पेंशन प्रदान करने की मांग की।

कर्मचारियों ने प्रबधंक से मुलाकात करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और अपनी मांग को सरकार तक पहुंचाने की कोशिश की। 

कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि पिछले कुछ समय से कर्मचारियों को वेतन समय पर नहीं मिलने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

कई कर्मचारी ऐसे है जिनके मकान के लॉन की किस्त समय पर नहीं दी जा रही है। इससे उन्हे बैंक के नोटिस तक मिल गए है तो वहीं पेंशनधारियों को समय पर पेंशन नहीं मिलने से उनको घर चलाना मुश्किल हो रहा है।