उदयपुर के रोहित कोठारी को दादा साहेब फाल्के आइकन अवॉर्ड 2023 सम्मान
पूरे राजस्थान से युवा इंटरप्रेन्योर एवं एंटरटेनमेंट मीडिया जर्नलिस्ट के लिए सम्मानित किया गया
उदयपुर के रोहित कोठारी को दादा साहब फाल्के आइकॉन अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया। मुंबई में आयोजित अवार्ड नाइट में रोहित कोठारी को दादा साहब फाल्के आइकन अवार्ड 2023 मिला। यह अवार्ड रोहित कोठरी को यूवा इंटरप्रेन्योर एवं एंटरटेनमेंट मीडिया जर्नलिस्ट के रूप में मिला।
दादा साहेब फाल्के आइकन अवार्ड देश का सबसे नामचीन अवार्ड माना जाता है। रोहित कोठारी ने ये अवार्ड पाकर पूरे उदयपुर एवं समाज का मान सम्मान बढ़ाया है। इस अवार्ड शो बॉलीवुड टेलिविजन की एवं देश की कई नामचीन हस्तियां शामिल हुई। अवार्ड शो में पूरे राजस्थान से रोहित कोठारी का चयन किया गया।
रोहित कोठारी को यह अवार्ड अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिया गया। उनके द्वारा कई कलाकारों को मंच देने एव प्रमोट, न्यूज चैनल, न्यूजपेपर, आर्टिकल द्वारा मोका दिया है।
रोहित कोठारी प्रोफेशन से इंटीरियर डिजाइनर और जैनम इंटिरियर के नाम से उनकी फर्म है | उन्होंने अपने प्रोफेशन के साथ साथ अपनी रुचि को 7 साल से जारी रखा
रोहित कोठारी को इससे पहले भी कई अवार्ड से नवाजा गया है जिसमे नेशनल एक्सीलेंस आइकॉन अवार्ड, टेलेंट अचीवर अवार्ड, उदयपुर रत्न अवार्ड, यंग अचीवर अवार्ड, ग्लोबल अचीवर अवार्ड, ग्लोबल मेंस ऑफ द ईयर अवार्ड, एवं कई अवार्ड शामिल है।