रोटरी एलीट दिखाएगा 2500 विद्यार्थियों को सिनेमा ऑन व्हील्स में लघु फिल्में
अभियान का शुभारंभ रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के प्रांतपाल निर्मल कुनावत ने किया
रोटरी एलीट उदयपुर द्वारा सिनेमा ऑन व्हील्स नवचेतना-जागरूकता चलचित्र अभियान का शुभारंभ डेंगला स्थित राजकीय विद्यालय में चलचित्र प्रदर्शन से हुआ।
क्लब अध्यक्ष विकास श्रीमाली ने बताया कि 14 सितंबर से 25 सितंबर तक चलने वाले इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में छात्र- छात्राओं में तम्बाकू सेवन, दहेज प्रथा, बाल विवाह, मोबाइल की लत जैसे व्यसनों तथा गुड टच- बैड टच, महिला शिक्षा, सामाजिक सौहार्द, पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर जागरूकता वृद्धि के उद्देश्य से लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा।
इसी क्रम में आज डिंगला स्थित राजकीय विद्यालय में इन लघु फिल्मों के एक- एक घंटो के पांच शो दिखाए गए जिनमे 250 छात्र- छात्राओं ने इन सामायिक विषयों के प्रति जागरूकता प्राप्त की। अभियान का शुभारंभ रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के प्रांतपाल निर्मल कुनावत ने किया। इस अवसर पर रोटरी डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी जनरल दीपक सुखाडिया एवम बड़ी संख्या में क्लब सदस्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम संयोजक नीतीश सेवरिया ने बताया कि सिनेमा ऑन व्हील्स एक विशाल ट्रक पर विशेष रूप से निर्मित सिनेमा हॉल है जो उच्च गुणवत्ता के स्क्रीन, प्रोजेक्टर तथा डॉल्बी साउंड से युक्त है। ट्रक पर निर्मित हॉल पूर्णतः वातानुकूलित है तथा उसमे 50 आरामदायक कुर्सियां लगी हुई हैं। रोटरी एलीट ने नवचेतना अभियान के लिए इसे विशेष रूप से जयपुर से मंगवाया है। अभियान के दौरान प्रतिदिन यह सिनेमा ऑन व्हील्स गाड़ी विभिन्न विद्यालयों में भेजी जाएगी जहां प्रतिदिन 250 विद्यार्थियों को यह जागरूकता वृद्धि करने वाली फिल्में दिखाई जाएंगी। इस प्रकार कुल 2500 विद्यार्थी इस अभियान से लाभ प्राप्त कर सकेंगे।