×

पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स द्वारा निकाला गया रुट मार्च 

पटेल सर्कल, खांजीपीर, गुलाब बाग मार्ग,जगदीश चौक, घंटाघर, धानमण्डी, हाथीपोल होते हुये अम्बामाता व भूपालपुरा
 

उदयपुर। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में उदयपुर पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स द्वारा होली, रमजान पर्व व आगामी लोकसभा चुनाव के मध्यनजर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए 24 मार्च 2024 को सुबह व सांयकाल के समय उदयपुर शहर में संवेदनशील व अति संवेदनशील सहित सभी इलाकों में रूट मार्च निकाला गया। 

रूट मार्च में जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर योगेश गोयल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा, शहर तथा शहर के समस्त वृताधिकारीगण व थानाधिकारीगण सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी तथा पैरामिलिट्री फोर्स ने भाग लिया। 

रूट मार्च पटेल सर्कल, खांजीपीर, गुलाब बाग मार्ग,जगदीश चौक, घंटाघर, धानमण्डी, हाथीपोल होते हुये अम्बामाता व भूपालपुरा सहित शहर के सभी संवेदनशील, अति सवेदनशील व अन्य महत्वपूर्ण मार्गो से निकाला गया। इस दौरान जिन क्षेत्र से रूट मार्च निकाला गया वहां पर आपराधिक प्रवृति के बदमाशों को भी चैक किया गया।

रूट मार्च के दौरान उदयपुर शहर के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।