विधायक फूल सिंह मीणा ने व्यापारियों की समस्याओं को लेकर की कलेक्टर से मुलाकात
उमरडा में युरेनियम के निष्कर्षण की कार्य योजना की भी ली जानकारी
उदयपुर,2 दिसंबर 2024 - ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा ने कुछ व्यापारियों के साथ मिलकर उनकी विभिन्न समस्यांओ को लेकर सोमवार को जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल से मुलाकात की। सिंह मीणा ने बताया कि दुर्गा नर्सरी के रोड को चोड़ा करने के लिए वहा पर जमीन का अधिग्रहण करने का प्रावधान दिया गया था जिस अभीतक पूरा नहीं किया गया है जिस से व्यापारियों काफी परेशानी हो रही है, साथ ही उदयपुर जिले में स्कूल की जमीन को लेकर भी कई समस्या आ रही है।
मीणा ने बताया की इसके अतिरिक्त उमरड़ा इलाके में परमाणु उर्जा विभाग संघटक ईकाई परमाणु खनिज अन्वेषण और अनुसंधान निदेशालय ने ग्राम पंचायत उमरडा के राजस्व ग्राम उमरडा में युरेनियम निक्षेप स्थापित किये जाने एंव युरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इण्डिया ने खनन पट्टा प्राप्त करने की प्रक्रिया और अन्य पूर्व परियोजना गतिविधियाँ प्रारम्भ होने से ग्राम में विकास कार्य, मकान निर्माण संबंधी कार्य, भूमि का नामान्तरण नहीं होने एंव बने हुए मकान को तोडने, जैसी सूचना मिल रही है सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी, निजी बैंको द्वारा निर्माण संबंधित ऋण सुविधा भी बंद कर दी गई हैं, जिससे ग्रामवासियों में भय और आशंका का माहौल बन गया है।
उन्होंने कहा अधिकारीयों से आग्रह किया गया है कि युरेनियम निष्कर्षण की कोई कार्य योजना एटॉमिक मिनरल्स डायरेक्टर, उदयपुर विकास प्राधिकरण या अन्य किसी भी विभाग द्वारा दी गई हो तो योजना की निर्धारित प्रक्रिया, चिन्हित नक्शा खसरा ट्रेस आदि ग्राम पंचायत कार्यालय में भी दिलवाने की कृपा करावें जिससे ग्रामवासियों को प्रामाणिक जानकारी प्रदान कर सकें एंव ग्रामीणों में व्याप्त भय एंव आशंका के वातावरण को दूर किया जा सकें।
मीणा ने कहा की इन सभी मुद्दो को लेकर जिला कलेकटर और यूडीए के सेक्रेटरी ने सभी को आश्वस्त किया है की किसी के साथ कोई अन्याय नहीं किया जाएगा और जल्द इन सभी बिंदुंओ को ध्यान में रखते हुए काम शुरू किय जाएगा।