भारत में रुसी वैक्सीन स्पूतनिक-वी का डॉ रेड्डीज़ करेगी निर्माण - मई से अक्टूबर तक 13 करोड़ डोज़ तैयार होंगे
रुस की कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक - वी भारत में मई से उपलब्ध हो जाएगी। भारत में इस वैक्सीन की निर्माता कंपनी डॉ.रेड्डीज़ लैबोरेटरीज के सीईओ दीपक सपरा ने यह जानकारी दी। सीईओ दीपक सपरा ने बताया कि सीमित मात्रा में स्पूतनिक-वी की पहली खेप रुस से आयात की जाएगी। जैसे ही हम सीधे वैक्सीन की सप्लाई करने लगेंगे, रुस से आयात बंद कर दिया जाएगा। हमारी कंपनी ने भारत में स्पूतनिक-वी वैक्सीन बनाने के लिए छह उत्पादन इकाइयां चुनी है। इनमें से दो इकाइयों से जून-जुलाई से सप्लाई शुरु होने की उम्मीद है। अन्य दो इकाइयों से अगस्त में सप्लाई शुरु होगी। बाकि दो इकाईयां सितम्बर और अक्टूबर के महीने में सप्लाई शुरू करेंगे।
कंपनी भारत के 12-13 करोड़ लोगों के लिए 2021 में ही पर्याप्त वैक्सीन सप्लाई कर देगी। दीपक सपरा ने यह भी बताया कि "रुस से आयात की जाने वाली वैक्सीन की पहली खेप सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार केंद्र, राज्य सरकारों और निजी अस्पतालों को दी जाएगी। अभी इस वैक्सीन की कीमत निर्धारण की प्रक्रिया चल रही है। आयात की गई वैक्सीन और देश में बनाई गई वैक्सीन की कीमतों में अंतर होगा। हालांकि अभी यह भी तय नहीं किया गया है कि कितनी वैक्सीन रुस से मंगाई जाएगी। इसकी कीमत को लेकर भी अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है।"