{"vars":{"id": "74416:2859"}}

साहू समाज ने किया कलेक्टी पर प्रदर्शन 

समाज के लोगो के साथ कचरा उठाने वाले कर्मियो की मारपीट पर दिया ज्ञापन 

 

उदयपुर 11 फरवरी 2025। तैलिक साहू समाज के पदाधिकारियों एवं समाज बन्धुओ तथा सवीना व्यापार मण्डल द्वारा सवीना में समाज बन्धु के परिवार के साथ हुई मारपीट एवं महिलाओ से किये गये अभद्र व्यवहार से आहत साहू समाज एवं सवीना व्यापार मण्डल द्वारा कलेक्टी पर प्रदर्शन किया एवं दोषी व्यक्तियों और ठेकेदार पर कडी कार्रवाई करने एवं समाज बन्धु को हुए नुकसान की भरपाई करने हेतु जिलाधीश एवं नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। 

समाज अघ्यक्ष एडवोकेट कैलाश साहू ने बताया कि सवीना क्षेत्र में समाज बन्धु के द्वारा कचरा नही उठाने की शिकायत पर नगर निगम में घर घर कचरा संग्रहण करने वाले कर्मियों द्वारा 40-50 की संख्या में समाज बन्धु की दुकान पर जबरन घुस कर तोड फोड कर सामान बिखेर दिया एवं परिवारजनों के साथ मारपीट की तथा बीच बचाव में आई महिलाओ एवं बच्चो के साथ भी अभद्र व्यवहार किया व गाली गलौज कर मारपीट की जिससे मानसिक एवं शारीरिक उत्पीडन होने से डर एवं खौफ को माहोल हो गया एवं पुरा परिवार सहमा हुआ है।

श्याम मंगरोरा ने बताया कि इस घटना से पुरा परिवार एवं क्षेत्र वासी भयभीत और असुरक्षित महसुस कर रहे हैं इस कारण से समाज के पदाधिकारियों सहित पीडित ओमप्रकाश साहू उसके परिवार के सदस्य, भाजपा मण्डल पदाधिकारियों और सवीना व्यापार मण्डल के सदंस्यो ने कलेक्टी पर प्रदर्शन कर जिलाधीश  को ज्ञापन दिया व दोषियों के विरूद्व कडी से कडी कार्यवाही करने का निवेदन किया ।

निवर्तमान पार्षद देवेन्द्र साहू ने बताया कि नगर निगम में भी आयुक्त को ज्ञापन सौपा गया एवं कड़ी कार्यवाही के साथ ही पीडित परिवार को हुए नुकसान की भरपाई करने एवं मुआवजा दिलाने की भी मांग की। 

इस दौरान समाज के अध्यक्ष कैलाश साहू, देवकिशन मण्डावलिया, हरिनारायण सुवासिया, हरीश सुवासिया, प्रकाश वगैरवार, धीरज पंडियार, मनोज साहू सवीना क्षेत्र से भाजपा मण्डल अध्यक्ष महेश पुरी गोस्वामी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष देवीलाल सालवी, पूर्व पार्षद सुरेश रावत व क्षेत्र के अन्य व्यापारी भी उपस्थित थे।