×

सक्का ने एक मिमी सोने का चम्मच बनाया

,गिनीज बुक रिकॉर्ड में दावा
 

उदयपुर के स्वर्ण शिल्पी डॉ. इकबाल सक्का ने हाल ही में एक मिलीमीटर का सोने का चम्मच बनाकर गिनीज बुक में दावा किया है।

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपने नाम का दावा पेश किया है

उन्होंने गिनीज बुक में दर्ज जयपुर और तेलगाना के शिल्पी द्वारा बनाया गया 2 मिली मीटर और 4 मीटर के चम्मच का विश्व रिकॉर्ड तोड़ते हुए, डॉ इकबाल ने बताया की मात्र सोने का 1 मिली मीटर के साथ एक मिली मीटर की हांडी एवं 1 मिली मीटर का कटोरा भी बनाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपने नाम का दावा पेश किया है। चावल पर सजी इन कलाकृतियों का वजन पॉइंट 001 मिलीग्राम है। इन्हें केवल सूक्ष्मदर्शी लेंस से ही देखा जा सकता है।