×

सलूंबर-22 जनवरी 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर  

 

News-जिला कलेक्टर के निर्देश पर संयुक्त टीम ने सलूंबर एवं झल्लारा में अवैध बजरी पर त्वरित कार्यवाही की

सलूंबर 22 जनवरी 2024 । जिले में जिला कलेक्टर कृष्ण पाल सिंह चौहान के निर्देशन में अवैध खनन और बजरी पर कार्यवाही निरंतर जारी है। खान/पुलिस / राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाया जा रहा है।गठित दल द्वारा निरक्षण के दौरान आज जिला सलूम्बर मे ईसरवास मे खनिज सोपस्टोन का एक ट्रेलर एवं तहसील झल्लारा मे खनिज मेसेनरी स्टोन से ओवलोड एक डम्पर अवैध निर्गमन करते हुए पाए जाने पर जब्त किए गए। यह जानकारी सहायक खनि अभियन्ता सलुम्बर दी।