×

सलूंबर-8 जनवरी 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 

News-तीन साल की बच्ची के साथ लैगिंक हमला करने का आरोपी नाबालिग रिश्तेदार चाचा कों पुलिस ने डिटेन किया 

सलूम्बर ज़िले  के थाना परसाद पर एक तीन वर्ष की नाबालिक लड़की के साथ उसी के निकट रिश्तेदार काका द्वारा लैगिंक हमला की घटना घटित होने के  बाद पुलिस द्वारा मामला IPC की धारा 376 व 3,4,5,6 POCSO ACT (पोक्सो एक्ट) मे पंजीबद्ध किया गया।

वारदात की गंभीरता को देखते हुए मेरे निकट पर्यवेषण मे आरोपी की शीघ्र गिरफतारी व अनुसंधान हेतु अडीशनल एसपी दिनेश अग्रवाल के निर्देशन मे डिप्टी एसपी सराडा  राजेन्द्रसिंह जैन को प्रकरण के अनुसंधान हेतु नियुक्त किया गया पुलिस डिप्टी  राजेन्द्रसिंह जैन द्वारा त्वरित अनुसंधान कर थानाधिकारी परसाद मुकेश खटीक के नेतृत्व मे थाने से टीमो का गठन कर मात्र 12 घंटे मे नाबालिग बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया ।

घटना का विवरण

7.जनवरी को थाना परसाद क्षेत्र की एक महिला ने उपस्थित थाना हो एक लिखित रिपोर्ट दी की दिनांक 7 जनवरी को करीब 2 बजे वह घर थी। उसका मुह बोला काका देवर मेरे घर पर आया और T. V. चालु करके देखने लग गया। उस समय खेत पर काम था, तो उसने उसकी तीन साल की बेटी को अपने मुह बोले काका देवर के पास छोडकर खेत मे गेंहु को पानी पिलाने गई थी।

करीब एक आधे घंटे बाद 03 बजे के आस पास लाईट चली गई थी तो वह वापस घर पर आई तो उसका देवर घर पर नही था और उसकी बेटी रो रो कर चिल्ला रही थी। जिस पर मामला IPC की धारा 376 व 3,4,55, 6 POCSO ACT पोक्सो एक्ट मे दर्ज कर अनुसंधान डिप्टी एसपी राजेन्द्रसिंह जैन  सराडा के जिम्मे किया।

पुलिस द्वारा पिडिता बालिका का मेडिकल करवाया गया जिसमे बलात्कार की पुष्टि नही हुई परंतु लैगिंक हमले की पुष्टि हुई। एवं डिप्टी एसपी व थानाधिकारी परसाद मुकेश खटीक के नेतृत्व मे अलग-अलग टीम गठित कर मात्र 12 घंटे मे घटना का खुलासा करते हुए नाबालिग बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया। जिसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।