×

Salumber-उपमुख्यमंत्री समेत नेता पहुंचे अमृतलाल मीणा के घर

नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह भी पहुंचे 

 

सलूंबर 10 अगस्त 2024। भारतीय जनता पार्टी के दिवंगत विधायक अमृतलाल मीणा के घर संवेदना जताने आज प्रदेश की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी उनके गांव लालपुरिया पहुंची और वहां शोक संतप्त परिवार के बीच बैठी और उनके परिवार के सदस्यों के बीच संवेदना जताते हुए अमृतलाल मीणा को पुष्पांजलि दी। 

इस दौरान दीया कुमारी ने कहा कि अमृतलाल मीणा  के निधन से पार्टी और सलूंबर क्षेत्र को क्षति पहुंची है। इसी दौरान मीडिया बातचीत में कहा कि बड़ी दुख की बात है कि विधायक साहब अब हमारे बीच में नहीं रहे कुछ दिन पहले मुझे मिले थे अपने क्षेत्र के बारे में आदिवासी समाज के बारे में हमेशा चिंता भी करते थे बार-बार हमें मिलते भी थे विधानसभा में प्रश्न भी उठाते थे मुद्दे भी उठाते थे । जो उन्होंने क्षेत्र की जनता से वादे किए हैं वह राजस्थान सरकार पूरा करेगी। 

नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ पहुंचे सलूंबर, श्रद्धांजलि अर्पित की

राजसमंद ज़िले के नाथद्वारा विधानसभा सीट से विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने सलूंबर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक व जनप्रिय नेता स्वर्गीय श्री अमृतलाल मीणा के देवलोकगमन के पश्चात उनके निज निवास सलूंबर पहुँचकर शोकसभा में सम्मिलित हुए।

विश्वराज सिंह मेवाड़ ने स्वर्गीय श्री अमृतलाल मीणा जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, उनके निधन को एक बड़ी क्षति बताया। उन्होंने शोक संतप्त परिवारजनों से मुलाकात की और उन्हें इस कठिन समय में धैर्य और संबल बनाए रखने की बात कही। शोकसभा में उपस्थित सभी लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके द्वारा जनहित में किए गए कार्यों को याद किया।

स्पीकर देवनानी विधायक स्वर्गीय श्री अमृत लाल मीणा के गांव पहुंचे

राजस्थान  विधानसभा अध्यक्ष  वासुदेव देवनानी ने दिवंगत विधायक सलूंबर श्री अमृत लाल मीणा के निजी आवास सलूंबर में लालपुरिया सेमारी गांव जाकर चित्र पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। विधानसभा अध्यक्ष ने स्वर्गीय मीणा के राजनीतिक और सामाजिक योगदान और क्षेत्र में उनके प्रेरणादायक नेतृत्व की सराहना की। श्री देवनानी ने कहा कि स्वर्गीय मीणा जमीन से जुड़े नेता थे। स्थानीय लोगों में उनकी अच्छी छवि थी। उनके निधन से अपूर्णीय क्षति हुई है। उन्होंने स्वर्गीय मीणा के पुत्र श्री अविनाश श्री कपिल उनकी पत्नी श्रीमती शांता देवी और पुत्री प्रियंका तथा उनके परिवारजन के प्रति अपनी संवेदनाएँ व्यक्त की और उन्हें सांत्वना दी। इस दौरान ग्राम वासियों और परिजनों ने विधानसभा अध्यक्ष श्री देवनानी को  स्थानीय महाविद्यालय का नाम दिवंगत विधायक श्री मीणा के नाम से करने का अनुरोध किया। इस संबंध में स्थानीय नागरिकों ने श्री देवनानी को अनुरोध पत्र भी सोपां। श्री देवनानी की लालपुरिया यात्रा दौरान उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।  

राज्यसभा सांसद गरासिया ने भी जताई संवेदना

राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया भी शनिवार को सलूंबर क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने दिवंगत विधायक अमृतलाल मीणा के निवास पर पहुंच कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। गरासिया ने कहा कि स्व. मीणा इस जनजाति अंचल के विकास के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहे और उन्होंने इस क्षेत्र को तीन बार नेतृत्व देकर जनजाति क्षेत्रवासियों के कल्याण के लिए विकास कार्यों को अंजाम दिया। उन्होंने स्व. मीणा के निधन को इस जनजाति अंचल के लिए अपूरणीय क्षति भी बताया। इस मौके पर उन्होंने परिवारजनों से मिलकर संवेदनाएं व्यक्त की।  

प्रेमचंद बैरवा ने दी स्व. मीणा को श्रद्धांजलि  

राजस्थान के माननीय उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा शनिवार को सलूंबर क्षेत्र की यात्रा पर रहे। इस दौरान वे सलूंबर के दिवंगत विधायक अमृतलाल मीणा के पैतृक गांव लालपुरिया स्थित निवास पहुंचे और यहां पर स्व. मीणा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने स्व.मीणा के परिजनों से भी मिलकर ढांढस बंधाया। इस अवसर पर, उपमुख्यमंत्री ने श्री मीणा के योगदान और उनकी इस जनजाति अंचल के विकास में दिए गए योगदान व प्रेरक नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएँ व्यक्त की।