×

Salumber Election-4 लाख 88 हज़ार की नकदी ज़ब्त

तीन फरार स्थाई वारंटियो को भी किया गिरफ्तार  

 

विधानसभा उपचुनाव 2024 के मद्देनजर, जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारी लाल मीणा के नेतृत्व में पुलिस थाना सलुम्बर की टीम ने तीन बड़ी कार्यवाहियां की हैं। इन कार्यवाहियों में विधानसभा उपचुनाव के दौरान 4 लाख 88 हजार 75 रुपये की ज़ब्ती, एक व्यक्ति द्वारा गुप्ती लेकर आमजन को डराने की घटना, और तीन फरार स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी शामिल है। यह कार्यवाहियां पुलिस थाने के थानाधिकारी मनीष खोईवाल एवं वृत्ताधिकारी हेरम्ब जोशी के मार्गदर्शन में की गईं।

6 नवम्बर 2024 को विधानसभा उपचुनाव के तहत सलुम्बर पुलिस टीम ने गणेश घाटी नाकाबंदी के दौरान एक सफेद रंग की कार को रोककर उसकी तलाशी ली। कार में दो युवक, राकेश और हितेश, सवार थे। तलाशी में पुलिस ने कार की पिछली सीट पर दो काले बैग पाए, जिनमें कुल 4 लाख 88 हजार 75 रुपये रखे हुए थे। उक्त राशि को धारा 106 बीएनएसएस के तहत बरामद किया गया, और दोनों व्यक्तियों से पूछताछ के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई।

सलुम्बर पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति हाथ में गुप्ती लेकर आमजन को धमका रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एक व्यक्ति, चेतन भोई, को गिरफ्तार किया। वह काले रंग की लकड़ी की छड़ी जैसी गुप्ती लेकर राहगीरों को डराते हुए पाया गया। चेतन ने अपना नाम और पता बताया, और उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया। यह कार्रवाई क्षेत्रीय सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए की गई थी।

विधानसभा उपचुनाव के दौरान सलुम्बर पुलिस ने तीन स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया। इन वारंटियों में नाना उर्फ नानीया, खेमराज, और परसराम शामिल हैं। इन तीनों के खिलाफ पूर्व में वारंट जारी किए गए थे, और पुलिस ने इन्हें पकड़कर न्यायालय में पेश किया। यह गिरफ्तारी पुलिस की सतर्कता और प्रभावी कार्रवाई का परिणाम रही, जो क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक थी।