×

सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा का निधन

अमृतलाल मीणा सलूंबर विधानसभा क्षेत्र से तीन बार के विधायक रह चुके है

 

सलूंबर 8 अगस्त 2024।  जिले से एक बड़ी और दुखद खबर सामने आई है। सलूंबर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमृतलाल मीणा का निधन हो गया है। एमबी चिकित्सालय में उन्होंने अंतिम सांस ली। भारतीय जनता पार्टी के अमृतलाल मीणा सलूंबर विधानसभा क्षेत्र से तीन बार के विधायक रह चुके है।  

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, विधायक अमृतलाल मीणा का निधन हार्ट अटैक से हुआ है। हालांकि उनके निधन के वास्तविक कारण की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगी। 
  
विधायक अमृतलाल मीणा को देर रात अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें तुरंत एमबी चिकित्सालय ले जाया गया। चिकित्सकों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। 

विधायक मीणा के निधन की खबर से सलूंबर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है. स्थानीय जनता और राजनीतिक जगत में भी इस खबर से गहरा शोक व्याप्त है।  उनके योगदान और सेवाओं को याद करते हुए क्षेत्रवासियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।