सलुंबर-मल्टीमीडिया प्रदर्शनी के दूसरे दिन से उमडी भीड़

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर
 
salumber

सलूंबर 11 जनवरी, 2024। केन्द्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, उदयपुर द्वारा 10 जनवरी से सलूम्बर के लवकुष उच्च माध्यमिक विधालय  परिसर में आयोजित तीन दिवसीय विकसित भारत संकल्पित भारत प्रदर्शनी के दूसरे दिन प्रदर्शनी का अवलोकन करने के लिए भीड़ उमडी एवं केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं जानकारी हासिल की। आज अनेक प्रतियोगिताओ तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा सत्रों का आयेजन किया गया। प्रदर्शनी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड एवं चिकित्सा शिविर में 90 से अधिक लोगो ने आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया एवं 500 से अधिक लोगो ने स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा का लाभ उठाया।

केन्द्रीय संचार ब्यूरो के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने कहा कि इस प्रदर्शनी में जनकल्याणकारी योजनाओं को सही ढ़ंग से प्रदर्शित किया गया है, जिससे युवाओं, स्कूली छात्र-छात्राओं एवं आमजन को योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने में आसानी होगी और लाभ उठाने में मदद मिलेगी। प्रदर्शनी मे  आज तक राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय, लवकुश उच्च माध्यमिक विधालय, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय, लवकुश टैलेन्ट एकेडमी, विधा निकेतन बालिका विधालय, महात्मा गांधी विधालय गांधी  चौक, महात्मा गांधी विधालय रामद्वारा, एमिनेस उच्च प्राथमिक विधालय, ताहेरियाह उच्च माध्यमिक विधालय, ग्लोबल माध्यमिक विधालय, संस्कार पब्लिक विधालय, प्रताप पब्लिक विधालय, राजकीय प्राथमिक विधालय, भट्टारको की नगरी, राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय दुदर के छात्र-छात्राओ के अलावा एएनएम ट्रैनिंग सेन्टर की बालिकाओ, महिला एवं बाल विकास विभाग की सलूम्बर, सेरिया, बेडावल, ओरबाडिया सेक्टर की महिला कार्यकर्ता, आंगनवाडी कार्यकता एवं सहयोगिनीयों ने तथा हाडी रानी कॉलेज, बीएन कॉलेज तथा दक्ष कोचिग के विधार्थियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर केन्द्र सरकार की योजनाओ की जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर सेबी प्रशिक्षक शकुंतला पारीक ने वित्तीय साक्षरता के बारे में जानकारी देते हुए साइबर क्राइम से कैसे बचा जा सकता हैं पर प्रकाश डाला। इसके अलावा डॉक्टर निर्मल मीना ने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं, महिला बाल विकास विभाग की महिला पर्यवेक्षक कमला मेघवाल ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, नगर परिषद के अक्षय ने पीएम स्वनिधी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, अन्नपूर्णा रसोई योजना के बारे मे जानकारी दी।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रदर्शन में कृषि विभाग, नगर परिषद, भारतीय डाक विभाग, जिला अग्रणी बैंक, महिला एवं बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग, जिला परिषद, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, जिला परिवहन विभाग द्वारा भी स्टाल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।  प्रदर्शनी का समापन समारोह  12 जनवरी 2024 को अपराह्न 2.30  बजे से आयोजित किया जाएगा।