×

सलूंबर-10 जनवरी 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 

 

News-केन्द्र सरकार की योजनाएं आमजन के जीवन में ला रहीं खुशियों की सौगात

सलूंबर। भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं एवं इनके प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी आमजन तक पहुंचाने एवं योजनाओं का लाभ दिलवाने के उद्देश्य से ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के तहत मंगलवार को जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में एलईडी वैन के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई एवं शिविरों में विभिन्न योजनाओं के पात्रों का पंजीकरण कर लाभ प्रदान किया गया।

मंगलवार को यहां आयोजित हुए शिविर

जिला परिषद् के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल पहाड़िया ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मंगलवार को सलूंबर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत ईसरवास व धारोद, जयसमंद पंचायत समिति की ग्राम पंचायत वीरपुरा, गातोड़ में शिविर आयोजित किए गए। इस दौरान विभिन्न शिविरों में सम्बंधित अधिकारियों ने शिविरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

शिविर में इन योजनाओं का मिला लाभ

जिले की ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आयोजित हुए शिविरों में पात्र ग्रामीणों का आयुष्मान भारत योजना- पीएमजेएवाई, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पीएम आवास योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, राजीविका, प्रधानमंत्री स्व निधि योजना, स्वच्छ भारत मिशन, नमो ड्रोन दीदी योजना एवं पीएम पोषण योजना आदि के बारे में जागरूक किया गया एवं पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण किया गया।

वहीं महिला लाभार्थियों को उज्ज्वला योजना के अंतर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। इस दौरान क्विज प्रतियोगिता विजेताओं को प्रमाण पत्र सहित आयोजित शिविरों में केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को अभिनन्दन पत्र प्रदान किये गये। किसानों को ड्रोन के माध्यम से खेतों में नैनो यूरिया के छिड़काव का डेमो भी दिया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मंगलवार को ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों में आमजन व स्वागत समिति द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रचार रथ का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया, इस अवसर पर आमजन ने विकसित भारत बनाने की शपथ ली। इस अवसर पर स्कूली छात्राओं एवं स्थानीय महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गई। योजनाओं से संबंधी प्रचार सामग्री, ब्रोशर, पैम्पलेट आदि का वितरण किया गया। 

मेरी कहानी मेरी जुबानी में लाभार्थियों ने साझा किये अनुभव

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों में केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन देने, आयुष्मान भारत योजना में मिले स्वास्थ्य सम्बंधी लाभों एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालयों के लिए मिली आर्थिक सहायता के लिए केंद्र सरकार का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार जताया।

बुधवार को यहां आयोजित होंगे शिविर

जिला परिषद् के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल पहाड़िया ने बताया कि 10 जनवरी को पंचायत समिति जयसमंद की ग्राम पंचायत गामड़ी, नईझर में शिविर आयोजित कर केन्द्र सरकार द्वारा संचालित फ्लैगशिप योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

News-जागरूकता रैली निकाल कर दिया बच्चों ने बाल सरंक्षण का संदेश
जिला पुलिस और युनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में संचालित बाल संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता रैलियां का आयोजन

सलूम्बर पुलिस अधीक्षक अरशद अली के निर्देशन में युनिसेफ के सहयोग से संचालित किए जा रहे बाल संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत सोमवार को जिले के सभी पुलिस थाना क्षेत्रों में संचालित विद्यालयों में बाल संरक्षण संबंधित विषयों पर जागरूकता के लिए रैलियो का आयोजन किया गया। 

युनिसेफ की बाल संरक्षण सलाहकार श्रीमती सिन्धु बिनुजीत ने बताया कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला सलूम्बर के निर्देशन में बाल संरक्षण संबंधित विषयों पर व्यापक जागरूकता के लिए सप्ताह के दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मंगलवार को जिले के पुलिस थानों पर नियुक्त बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों द्वारा बाल संरक्षण से संबंधित विषयों जैसे बाल अधिकारों, बाल श्रम एवं बाल विवाह आदि की रोकथाम, साइबर सुरक्षा और नशावृति से दूर रहने जैसे विषयों को सम्मिलित करते हुए जागरूकता रैलियों का आयोजन किया गया। 

इसी क्रम में पुलिस थाना सलूम्बर में थानाधिकारी परेमश्वर पाटीदार एवं बाल कल्याण पुलिस अधिकारी रमेश चन्द्र के मार्गदर्शन में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सलूम्बर के छात्र-छात्राओं ने रैली निकाल कर बाल संरक्षण संबंधित विषयों पर जागरूकता का संदेश दिया। रैली आयोजन के दौरान प्रधानाचार्य कुशाग्र जैन एवं प्रभारी शिक्षिका श्रीमती ममता भट्ट के साथ स्कूल के 100 से ज्यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया। 

इसी प्रकार पुलिस थाना कुण पर थानाधिकारी प्रवीण सिंह, तहसीलदार के नेतृत्व में में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रों द्वारा रैली का आयोजन किया गया तथा सुरक्षित एवं असुरक्षित स्पर्श, बाल श्रम की रोकथाम आदि विषयों पर जागरूकता के प्रयास किए गए। 

पुलिस थाना सराडा के थानाधिकारी राजेश मीणा एवं बाल कल्याण पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रों द्वारा सराडा कस्बे में जागरूकता रैली निकाली। जिले के अन्य पुलिस थानों पर भी पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बालको को सम्मिलित करते हुए बाल संरक्षण संबंधित विषयों पर व्यापक जागरूकता के लिए रैलियों का आयोजन किया गया जिनमें बालकों शिक्षकों तथा पुलिस मित्रों आदि ने भाग लिया।

News-विकसित भारत का सपना साकार करने के लिए गांव गांव पहुंच रही है संकल्प यात्रा - विधायक अमृत लाल मीणा

ग्राम पंचायत गातोड में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में अमृत लाल मीणा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत का सपना साकार करने के लिए गांव-गांव पहुंच रही है विकसित भारत संकल्प यात्रा।

उन्होंने कहा कि सरकार पूरा प्रयास कर रही है कि अंतिम पायदान तक बैठा पात्र व्यक्ति भी किसी भी जन कल्याणकारी योजना से किसी भी स्थिति में वंचित न रहै और इसीलिए यह विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव-गांव पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे में ग्राम वासियों से भी अनुरोध है कि वह घर में ना बैठे रहै और जागरूक होकर शिविर में पहुंचें तथा हर विभाग के काउंटर पर जाकर योजनाओं की पूरी जानकारी ले और जिस योजना से वह पात्र होने के बावजूद वंचित है, उसमें तत्परता से पंजीयन करवायें।

मीणा ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को भी निर्देशित किया कि शिविर में पहुंचा कोई भी व्यक्ति इधर-उधर ना भटके तथा सभी अधिकारी और कर्मचारी हर व्यक्ति को सहयोग करते हुए नियम अनुसार लाभान्वित करवायें। श्री मीणा ने सभी जनप्रतिनिधियों से भी अनुरोध किया कि वे प्रधानमंत्री उज्जवला योजना,  प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, पं. दिनदयाल अन्त्योदय योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, जल जीवन मिशन योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा सहित  अन्य जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी आम जन तक पहुंचाए ।

उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि प्रत्येक शिविर में सरल भाषा में योजनाओं की विस्तार से जानकारी प्रदान करें। साथ ही प्रत्येक काउंटर पर विभागीय योजनाओं की सरल भाषा में व्यापक प्रचार प्रसार सामग्री भी उपलब्ध हो। उन्होंने सभी ग्राम वासियों से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में ई केवाईसी करवाने, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का भी पूर्ण लाभ लेने हेतु पंजीयन करने का अनुरोध किया। उन्होंने बैंक अधिकारियों को बायो मेट्रिक मशीन मौका स्थल पर रखते हुए पंजीयन करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने ग्रामवासियों से जागरूक होकर हेल्थ स्क्रिनिंग करवाने तथा ज्यादा से ज्यादा लोगो को शिविर में पहुंचकर लाभान्वित होने का अनुरोध किया। मीणा ने बनवारी देवी,लक्षमण भारती को अंगदान करने और आयुष्मान कार्ड से लाभ लेने पर सम्मानित किया ।

यह रहे उपस्थित

अमृतलालजी मीणा विधायक सलूम्बर,जीवन सिंह पवार विकसित भारत संकल्प यात्रा संयोजक जयसमंद, शान्ति लाल विधानसभा संयोजक जिला उपाध्यक्ष, खुमानसिंह जी राठौड़ नेता प्रतिपक्ष पी.एस. सदस्य जयसमंद, हरिश मीणा प.स. सदस्य जयसमंद, मोतीलाल शर्मा भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष जसमंयद, किशोर सिंह  मण्डल महामंत्री, मांगीलाल जैन भाजपा कोषाध्यक्ष, रमेश जी डंगीरा अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा जयसमंद, रोड सिंह युवा मोर्चा अध्यक्ष, महेन्द्र सिंह उपाध्यक्ष, ईश्वर जेन राजस्थान डीलर एशोसियेसन अध्यक्ष सराडा जयसमन्द, कन्हैयालाल एसटी मोर्चा अध्यक्ष, हमीरलाल जी मीणा सरपंच ग्राम पंचायत गातोड, रमेश कुमार मीणा उपसरपंच ग्राम पंचायत गातोड।

प्रभारी /अधिकारी

डे-नोडल अधिकारी श्री महेश कुमार चौहान विकास अधिकारी प.स.जयसमंद, श्रीमति इन्द्रा चौहान पीईईओ गातोड, श्री गजेन्द्र प्रजापत ग्राग विकास अधिकारी ग्रा.प. गातोड एवं अन्य समस्त विभागो के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

News-मल्टीमीडिया प्रदर्शनी मे विकसित भारत के दर्शन आज से शुरू होगी सलूम्बर में विकसित भारत संकल्पित भारत मल्टीमीडिया प्रदर्शनी

केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, उदयपुर, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से दिनांक 10 से 12 जनवरी, 2024 तक लव कुश उच्च माध्यमिक विधालय, कृष्णा नगर, सलूम्बर के प्रार्थना भवन में विकसित भारत संकल्पित भारत तीन दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। केंद्रीय संचार ब्यूरो के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न लोक-कल्याणकारी योजनाओं पर केंद्रित इस प्रदर्शनी में विभिन्न अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसमें दर्शकों को मनोरंजक और आकर्षक ढंग से विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और भविष्य के प्रौद्योगिकी सम्पन्न भारत के दर्शन कराये जाएंगे।

मीणा ने बताया कि प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सांसद अर्जुन लाल मीना होगे।  राजस्थान सरकार के जनजातिय क्षेत्रीय विकास विभाग के केबिनेट मंत्री बाबूलाल खराडी अध्यक्षता करेंगे एवं विशिष्ट अतिथि सलूम्बर विधायक अमृत लाल मीना होंगे। मल्टीमीडिया प्रदर्शनी में महिला सशक्तिकरण, आयुष्मान भारत, भारतीय जनऔषधि परियोजना, स्वच्छ भारत मिशन, फिट इंडिया, किसान और कृषि से सम्बन्धित योजनाएं, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं पोषण, गतिशक्ति योजना, जल जीवन मिशन, मिशन लाईफ, प्रधानमंत्री को राजस्थान की सौगात, एवं अनेक गरीब कल्याण योजनाओ सहित केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं पर प्रदर्शनी लगाई गई हैं। 

प्रदर्शनी मे कृषि विभाग, नगर परिषद, भारतीय डाक विभाग, जिला अग्रणी बैंक, महिला एवं बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग, जिला परिषद, चिकित्सा एवं स्वास्थय विभाग, जिला परिवहन विभाग द्वारा भी स्टाल लगाकर एवं वक्ता के रूप में भाग लेकर विभागीय योजनाओ  की जानकारी दी जाएगी।
 
प्रदर्शनी के दौरान चित्रकला प्रतियोगिता, मौखिक प्रश्नोत्तरी, पुशअप्स प्रतियोगिता, जैसी अनेक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। यह प्रदर्शनी दिनांक 10 से 12 जनवरी, 2024 तक सुबह 10 से शाम 05 बजे तक आम नागरिकों के लिए निःशुल्क खुली रहेगी। इस प्रदर्शनी का अधिक से अधिक लोगों से अवलोकन कर लाभ उठाने का अनुरोध मीणा ने किया है। प्रदर्शनी के दौरान सास्ंकृतिक कार्यक्रमो का आयोजन भी किया जाएगा।
.
News-विकसित भारत पर चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

केन्द्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, सूचना एवं प्रसरण मंत्रालय  , भारत सरकार उदयपुर के द्वारा विकसित भारत प्रदर्शनी के पूर्व प्रचार के तहत  आज बी एन कन्या महाविधालय मे 2047 के विकसित भारत विषय पर छात्राओ के बीच चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता के विजेताओ को प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह मे मुख्य अतिथियो के द्वारा पुरस्कार प्रदान किए जाएगे। इस अवसर पर छात्राओ को विकसित भारत की शपथ दिलवाई गई। इस अवसर पर महाविधालय के प्राचार्य महेन्द्र पाल सिंह सारंगदेवोत सहित महाविधालय के अध्यापको एवं छात्राऐ उपस्थित रही।

News-विकसित भारत संकल्पित भारत प्रदर्शनी की तैयारियो को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित

केन्द्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार उदयपुर के द्वारा लगाई जाने 10 से 12 जनवरी तक सलूम्बर में लगने वाली विकसित भारत संकल्पित भारत प्रदर्शनी की तैयारियो एवं भागीदारी हेतु आज जिला कलक्टर कार्यालय में जिला परिषद सलूम्बर के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल पहाड़िया की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियो की बैठक आयोजित की गई । 

बैठक मे प्रदर्शनी के सफल आयोजन हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियो से प्रदर्शनी के दौरान की जाने वाली भागीदारी एवं गतिविधियो के बारे मे जानकारी ली एवं दिशानिर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपनी -अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर विभाग की योजनाओ को लाभार्थियो तक पहुचाने का प्रयास करे। 

बैठक के प्रारम्भ में केन्द्रीय संचार ब्यूरो के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने प्रर्दशनी के उददेश्य एवं प्रदर्शनी मेे लगाई जानी योजनाओ एवं विभागों की भागीदारी पर प्रकाश डाला।  बैठक मे मुख्य चिकत्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जे पी बुनकर ने बताया कि प्रदर्शनी के दौरान आयुष्मान कार्ड बनाने एवं चिकित्सा एवं जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। 

बैठक मे मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पीयुश जैन, परिवहन अधिकारी सुरेन्द्र सिंह गुलिया, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी हेमन्त खटीक, एलडीएम प्रवीण सिंह, अतिरिक्त विकास अधिकारी खुमान सिंह, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी पुष्पक मीना, सहायक प्रवर अधीक्षक राजीव सैनी, कृषि विभाग के निदेशक मोहम्मद गौस, जनजातीय विकास विभाग के प्राचार्य दिनेश कुमार चैबीसा सहित अन्य विभागो के अधिकारियो ने भाग लिया।