×

सलूंबर-10 नवंबर 2023 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 

 

News-जिला सडक सुरक्षा समिति की बैठक में दिए अधिकारियों को निर्देश
कार्ययोजनाओं के अनुरुप करें कार्य सम्पादित- जिला कलेक्टर प्रताप सिंह

सलूंबर, 10 नवम्बर। जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने अधिकारियों को कहा कि आपसी समन्वय के साथ कार्ययोजना के अनुरुप कार्य को सम्पादित करें । ये निर्देश शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जिला कलेक्टर कक्ष में आयोजित जिला सडक सुरक्षा समिति की बैठक में समिति से जुडे अधिकारियों को निर्देश दिए। 

उन्होंने सडको की हालत पर चिन्ता व्यक्त की ओर कहा कि इस प्रकार की लापरवाही न बरते। उन्होंने कार्य योजना बनाकर दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और दुर्घटनाओं व मृतकों की संख्या में कमी लाने के निर्देश दिए। 

बैठक में जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लाने के लिए रोड इंजीनियरिंग, प्रवर्तन कार्यवाही, शिक्षा एवं यातायात नियमों के अनुपालन की जागरूकता अभियान तथा त्वरित एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराये जाने पर भी जोर दिया। पुलिस उप अधीक्षक यातायात को व्यापक जागरूकता अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया।

जिला सडक सुरक्षा समिति की  बैठक के एजेण्डा में जिले में सडक दुर्धटनाओं की सामयिक समीक्षा करने, सडक सुरक्षा नीति एवं उसके उद्वेश्यों का क्रियान्वयन एवं लक्ष्यों को निर्धारण करना, माननीय उच्चतम न्यायालय सडक सुरक्षा समिति, भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा सडक सुरक्षा के क्रम में जारी निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने, जिले में घटित सडक दुर्घटनाओं को मोटर वाहन अधिनियम धारा 136 के अन्तर्गत वैज्ञानिक अन्वेक्षण सुनिश्चित करने,सडक दुर्धटनाओं के आधार पर विभिन्न प्रकार की एम्बुलेन्सों का स्थान निर्धारित करने,जिले में होने वाली बडी सडक दुर्धटनाओं के लिये आपात चिकित्सा योजना तैयार करने, चिकित्सालय एवं एम्बुलेन्सों के मध्य समन्वय स्थापित करने, एवं आपतकाल के समय चिकित्सालयों में बैड्स की उपलब्धता सुनिश्चित करने, आपातकाल सडक सुरक्षा उपायों कीे अनुशंषा करने एवं जानकारी उपलब्ध करानें एवं सडक दुर्घटना में घायलों को तवरित सहायता उपलब्ध करवाने वाले मद्दगारों को बढावा देने, तथा जिले में  दुर्घटना की संख्या में कमी लाने के लिए पुलिस परिवहन एवं सडक सुरक्षा विभाग द्वारा की गई कार्यवाही समीक्षा एवं कार्ययोजना तैयार करने आदि बिन्दुओं की जानकारी दी। 

यह रहे उपस्थित

अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कृष्णपाल सिंह चौहान, उप पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश अग्रवाल, डिप्टी सीएमएचओ श्री देवेन्द्र पुरी गोस्वामी, अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी श्री अनिल पहाड़िया, अधीक्षण अभियन्ता पीडब्ल्यूडी श्री भानु प्रताप दायमा, आयुक्त नगर परिषद श्री मुकेश मुहील, परियोजना अधिकारी,राजस्थान राज्य सड़क विकास एवं निर्माण निगम लिमिटेड श्री लोकेश मीणा इत्यादि उपस्थित रहे।