×

सलूंबर-12 दिसंबर 2023 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 

News-विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान की तैयारियां जोरों पर
कलक्टर ने ली बैठक, दिए निर्देश

केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की ओर से 16 दिसंबर से लांच की जाने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान अब राजस्थान में भी प्रारंभ होगी। इसे लेकर सलूंबर में इसकी सफल क्रियान्विति हेतु तैयारी शुरू कर दी गई है।जिला कलक्टर श्री प्रताप सिंह ने मगंलवार को पंचायत समिति सभागार में बैठक लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को अलग-अलग दायित्व सौंपते हुए सरकार की मंशा के अनुरूप इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए इनका लाभ प्रत्यक लाभार्थी तक पहुंचाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इसके तहत शहरी क्षेत्र तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर जागरूकता वैन पहुंचेगी। इस दौरान योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही पात्र लोगों को योजनाओं से जोड़ा जाएगा। इसे लेकर जिले में अभियान को सफल बनाने की तैयारियां शुरू कर दी गई है।

जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि यात्रा के दौरान ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा, जिसके लिए विशेष कार्ययोजना बनाकर जिला स्तर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को टीमों का गठन किया गया है। अभियान के लिए विशेष रूप से डिजाइन की गई मोबाइल वैन के माध्यम से केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्थानीय भाषा में आमजन को योजनाओं की जानकारी देकर ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए विभागवार जिम्मेदारियां तय की गई है। इसके साथ ही आमजन की प्रतिक्रियाओं को भी डिजीटल और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रसारित किया जाएगा। 

इन योजनाओं पर रहेगा फोकस

अभियान के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण-अन्न योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा, पीएम किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना के तहत गांवों में सर्वे, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम, नैनो फर्टिलाइजर योजना से अधिक से अधिक पात्र लोगों को लाभान्वित किया जाएगा।

वहीं, जनजाति क्षेत्रों में सिकल सेन एनीमिया उन्मूलन मिशन, एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों में एडमिशन, छात्रवृत्ति योजनाओं, वनाधिकार पट्टा वितरण, वनधन विकास केंद्र स्थापित करने पर फोकस किया जाएगा।

इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों में पीएम स्वनिधि, पीएम विश्वकमा पीएम उज्जवला, पीएम मुद्रा लोन, स्टार्टअप इण्डिया, स्टैंडअप इंडिया, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत अभियान (शहरी), पीएम ई-बस सेवा, अटल मिशन, पीएम भारतीय जन औषधि पिरयोजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल पेमेंट, खेलो इंडिया, उड़ान, वंदे भारत ट्रेन और अमृत भारत स्टेशन योजना को लेकर आमजन में जागरूकता लाई जाएगी।

ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरी क्षेत्रों के लिए जिला स्तरीय कमेटी का गठन कर लिया है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में मुख्य सचिव द्वारा वी.सी. के माध्यम से दिये गये निर्देशों के क्रम में जिला कलक्टर प्रताप सिंह  ने आगामी दिनों में संकल्प यात्रा कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन एवं मॉनिटरिंग हेतु ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के लिए जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया है, उक्त कमेटी विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दिशा-निर्देशानुसार कार्य करेगी तथा मिशन की प्रमुख गतिविधियों जैसे- सेनिटेशन, आवश्यक वित्तीय सेवाएं, पात्र परिवारों को एलपीजी कनेक्शन कराना, आवास, खाद्य सुरक्षा पोषण, हेल्थ केयर, पेयजल, शिक्षा, वनाधिकार, छात्रवृत्ति इत्यादि योजनाओं में पाये जाने वाले गेप्स/लक्ष्यों की उपलब्धि हेतु कार्य करेगी।

इसके अलावा कमेटी द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं का अध्ययन कर योजनाओं से वंचित परिवारों का योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा।

साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत में विडियो वैन द्वारा योजनाओं का प्रचार-प्रसार, अवेरनेस, लाभार्थियों के अनुभव शेयरिंग, आईसी गतिविधियां, स्वच्छता अभियान, स्कूल कॉलेज कंपीटिशन, योजना से लाभान्वित व्यक्तियों के अनुभव इत्यादि गतिविधियों का प्रदर्शन विभिन्न विभागों के समन्वय से किया जाएगा। 

कैंप के दिन ग्राम सभा भी

सलूंबर जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के नोडल अधिकारी श्री अनिल पहाडिया ने सभी विकास अधिकारियों को हर ग्राम पंचायत के लिए मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम तैयार करने, स्वागत समिति और सांस्कृतिक समिति का गठन, प्रधानमंत्री आवास योजना और स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को चिह्नित करने, कैंप डे के दिन ग्राम सभा का आयोजन करने, पंचायत समिति स्तर पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।

यह है विकसित भारत संकल्प यात्रा

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में गत जून 2022 में हुई सभी राज्यों के मुख्य सचिवों के राष्ट्रीय सम्मेलन में सरकार की प्रमुख योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने पर चर्चा की गई थी। इसी के अनुरूप विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान शुरू किया गया। प्रधानमंत्री ने गत 15 नवम्बर को जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर अभियान का शुभारंभ किया था।

26 जनवरी तक चलने वाले इस अभियान के तहत हर जिले में शहरी क्षेत्र एवं ग्राम पंचायत वार रूट प्लान तैयार किया जाएगा। इसके अनुरूप जागरूकता वैन चलाई जाएंगी। प्रतिदिन दो ग्राम पंचायतों में भ्रमण कार्यक्रम रहेगा। 

यह रहे उपस्थित

अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अनिल पहाडिया, उपखंड अधिकारी सलूंबर श्री सुरेन्द्र बी पाटीदार एवं धरियावाद उपखंड अधिकारी श्री प्रकाश चंद्र रेगर एवं तहसीलदार और राजीविका एवं सभी विभागों के विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।