×

सलूंबर -13 सितंबर 2023 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 

सलूंबर-13 सितंबर 2023। संभाग के सलूंबर ज़िले से संबंधित प्रशासनिक, राजनैतिक, खेल, मनोरंजन, अपराध इत्यादि से जुडी खबरे  

News- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ब्लॉक स्तरीय बैठक आयोजित
फ्लैगशिप योजनाओ के बारे में प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा एवं आवश्यक दिशा निर्देश 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की अध्यक्षता में बुधवार को खण्ड  ब्लॉक कार्यालय सलूम्बर में  बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जगदीश बुनकर ने चिकित्सा अधिकारियों एवं कार्मिकों को राज्य सरकार द्वारा संचालित फ्लैगशिप योजनाओ के बारे में प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये तथा राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना ईकेवाईसी (आयुष्मान कार्ड) चिरंजीवी योजना, आभा आईडी के बारे में प्रगति रिपोर्ट की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि एएनसी रजिस्ट्रेशन, टीकाकरण, परिवार कल्याण कार्यक्रम के लक्ष्य को शत प्रतिशत प्राप्त करने एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए एन्टीलार्वल गतिविधि के लिए सेन्सीटाईज करने, एमएनडीवाई एमएनजेवाई की प्रगति योजना की समीक्षा करते हुए संस्थागत प्रसव के लिए डिलेवरी पोईन्ट को सुदृढ करने और संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने, जनकल्याण एप फेस टु फेस सर्वे आशाओ द्वारा 15 सितंबर 2023 तक पूर्ण करने के लिए पाबन्द किया गया एवं अन्य सर्वे कार्यो की समीक्षा की गई, कम उपलब्धि वाले सेक्टर को अपना कार्य समय पर पूर्ण करने करने के निर्देश दिए।

उन्होंने अच्छे कार्य करने वाले सेक्टर के कार्यों की सराहना करते हुए आईएचआईपी सॉफ्टवेयर में नियत समय पर फॉर्म एसएलपी इन्द्राज करने हेतु चिकित्सा अधिकारी, एएनएम और कम्प्युटर ऑपरेटर को पाबन्द किया गया।

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. पी. बुनकर, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य धिकारी डॉ. एस. एन. जिनगर, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. महेन्द्र लोहार, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी सलूम्बर डॉ. सम्पतलाल मीणा, ब्लॉक सलूम्बर के अधिन आने वाले समस्त पीएचसी सीएचसी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, लक्ष्मणदास एमआई, बीएनओ प्रदीप पटेल, ब्लॉक एलएचवी सायनी मोल जोसेफ, बीएएफ पंकज शर्मा, एएनएम, कम्प्युटर ऑपरेटर, लेखाकार आदि उपस्थित रहें ।

News: जयसमंद से उदयपुर पेयजल पाइपलाइन प्रोजेक्ट

जयसमंद झील संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों, विभागीय अधिकारियों के मध्य बैठक जिला कलेक्टर प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित की गई। संघर्ष समिति द्वारा जयसमंद से उदयपुर पेयजल पाइपलाइन प्रोजेक्ट के विरोध में 15 सितंबर 2023 से जयसमंद पाल पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने की घोषणा की गई थी संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ विचार विमर्श के बाद जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को अग्रिम आदेश तक प्रोजेक्ट का कार्य बंद रखने के निर्देश दिए गये। जिला कलेक्टर सलूंबर से वार्ता के बाद संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों द्वारा दिनांक 15 सितंबर को प्रस्तावित धरने को स्थगित करने का निर्णय किया गया है।

बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली, पीएचईडी एसई सुनील गर्ग , जल संसाधन विभाग एक्सईएन हेमन्त पंड्या डीवाईएसपी राजेन्द्र सिंह, सराडा एसएचओ परमेश्वर पाटीदार साहित विभागीय अधिकारी एवं संघर्ष समिति के प्रतिनिधि उपस्थिति रहे।