×

सलूंबर-19 अप्रैल 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 

 

News-उपकारागृह सलूम्बर का निरीक्षण

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष उदयपुर के निर्देशों के क्रम में प्राधिकरण सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा ने गुरूवार को उपकारागृह सलूंबर का औचक निरीक्षण किया। 

उप कारागृह सलूंबर में 72 विचाराधीन बंदीजन निरुद्ध पाए गए । निरीक्षण के दौरान बंदीजन के निःशुल्क विधिक सहायता, चिकित्सा, भोजन, एसटीडी, मुलाकात, विद्युत  आपूर्ति, वाटर कूलर, पंखों की व्यवस्था के संबंध में जांच की गई।