Salumber -19 दिसंबर 2024 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
News-स्टेट हाईवे पर जानलेवा हमला कर छीना झपटी करने 6 बदमाश गिरफ्तार
सलूंबर 19 दिसंबर 2024। ज़िले की जावर माईन्स थाना पुलिस द्वारा उदयपुर- सलूम्बर स्टेट हाईवे पर मोटर साईकिल सवार युवकों पर जानलेवा हमला कर मोबाईल, बैग लेने वाले अज्ञात 6 आरोपियों को गिरफ्तार व 2 बाल अपचारियों को किया निरूद्व किया हैं ।
एसपी सलूम्बर राजेश कुमार यादव के सुपर विजन में पुलिस टीम ने उदयपुर सलूम्बर स्टेट हाईवे पर रात्री के समय में मोटर साईकिल सवार युवकों पर जानलेवा हमला करने, मारपीट कर मोबाईल व बैग लेने वाले अज्ञात आरोपियों की निगरानी कर घटना के 8 घण्टे में वारदात का खुलासा कर 6 आरोपियों को गिरफ़्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा । साथ ही 2 अपचारी बालको को डिटेन किया जाकर बाल संप्रेषण गृह भेजा गया।
14 दिसंबर 2024 को प्रार्थी गिरीश निवासी कुण्डा थाना सेमारी जिला सलूम्बर ने बमुकाम एमबीजीएच हॉस्पीटल उदयपुर ट्रोमा वार्ड मे रिपोर्ट पेश कि के 13. दिसंबर 2024 को वो व उसके बड़े पापा का लडका संतोष दोनों मोटरसाईकिल पर उदयपुर से गांव कुण्डा जा रहे थे कि शाम करीब 8.30 बजे डायाबांध के आगे वोटर बॉक्स आपिस के पास मोटरसाईकिल रोककर पेशाब कर रहे थे इसी दौरान 8-10 लडके दोडकर आये,आते ही मेरे व संतोष के साथ लातों घुसों, लाठी व चाकू से जानलेवा हमला किया जिससे संतोष के शरीर पर तीन जगह चाकु मारे जिससे खून आने लगा व उन दोनों के साथ मारपीट की व मोटरसाईकिल की तोडफोड की व उन्हें डरा धमका कर संतोष का मोबाइल व बैग लेकर भाग गये फिर वो अपनी जान बचाकर वाटर बाक्स की तरफ भागे फिर प्राइवेट वाहन से गिताजंली हॉस्पीटल आये जहां प्राथमिक उपचार के बाद एम बी हास्पीटल उदयपुर रेफर कर दिया।
इस पर संदिग्धों से पूछताछ एवं आसूचना संकलन कर प्रदीप उर्फ प्रताप, प्रहलाद, प्रकाश उर्फ माईकल, दिनेश, राकेश, मनीष व 2 अपचारी बालाकों को डिटेन कर पूछताछ की गई। जिनके द्वारा वारदात करना कबूल किया जिस पर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
आरोपियों द्वारा शराब पार्टी के पैसे नही होने के कारण तथा एक नई गैंग बनाने रोब जमाने के इरादे से उदयपुर - सलूम्बर मार्ग पर राहगीरों को रोककर, डरा-धमकाकर रूपये लेने व उन रूपयों से पार्टी करने की योजना बना 13 दिसंबर 2024 को डायाबांध के पास शराब पार्टी करने के दौरान पास पैसे खत्म होने पर योजना अनुसार वारदात करना कबूल किया ।