×

सलूंबर-19 जनवरी 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 

News-गणतंत्र दिवस समारोह की व्यवस्था संबंधी समीक्षा बैठक आयोजित, दिए निर्देश

सलूंबर 19 जनवरी। गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को जिला स्तरीय समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक शुक्रवार को जिला कलेक्टर कृष्ण पाल सिंह चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर में हुई।

जिला कलक्टर कृष्णपाल सिंह चौहान ने कहा कि जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह रा.उ.मा.वि. सलूंबर ग्राउंड प्रांगण में 26 जनवरी 2024 को आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय पर्व के लिए मुख्य समारोह स्थल पर समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं आपसी समन्वय से पूर्ण करते हुए दायित्व का निर्वहन करना सुनिश्चित करे।

कलक्टर चौहान ने शुक्रवार को कलेक्टर परिसर स्थित अपने कक्ष में गणतंत्र दिवस समारोह के तहत व्यवस्थाओं हेतु समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को उत्साह व उमंग के साथ जनसहभागिता के साथ मनाया जाएगा और सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को आपसी समन्वय से पूर्ण किया जाए। बैठक में सांस्कृतिक कार्यक्रमों, परेड व व्यायाम प्रदर्शन की तैयारी, समारोह स्थल पर पांडाल, बैठक व्यवस्था, साउंड सिस्टम, पेयजल, चिकित्सा, सुरक्षा, यातायात आदि की व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा करते हुए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया।

कलक्टर कृष्णपाल सिंह चौहान ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर सभी राजकीय कार्यालयों में प्रातः 8:30 बजे, कलेक्ट्रेट कार्यालय पर 8.30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। उन्होंने 26 जनवरी को अन्य कार्यालयों व संस्थाओं पर ध्वजारोहण मुख्य समारोह से पूर्व कर जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाग ले और  उन्होंने कहा कि सभी जिला स्तरीय अधिकारीयों व कार्मिको की जिला स्तरीय समारोह में उपस्थिति अनिवार्य है।

बैठक में गणतन्त्र दिवस के जिला स्तरीय समारेह को लेकर विभागवार दिये गये दायित्वों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।इसी क्रम में मुख्य समारोह स्थल पर प्रातः 9.05 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके पश्चात मार्च पास्ट, महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन, सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन, प्रशंसा पत्रों का वितरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन होगा।बैठक में आयोजन की रिहर्सल सहित विभिन्न व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए गए। कलक्टर कृष्णपाल सिंह चौहान ने गणतंत्र दिवस पर सभी राजकीय कार्यालयों, मुख्य चौराहों पर रोशनी की व्यवस्था करने हेतु संबंधित विभागों एवं नगर परिषद को निर्देश दिए।

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

जिला कलक्टर कृष्णपाल सिंह चौहान के निर्देशानुसार राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी 2024 को सांस्कृतिक संध्या रावली पोल सलूंबर में सायं 06 बजे से आयोजित करने का निर्णय लिया गया। उक्त कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। समारोह की व्यवस्थाओं हेतु आयुक्त नगर परिषद को निर्देशित किया गया है।

यह रहे उपस्थित

बैठक में एसीईओ अनिल पहाड़िया, सीएमएचओ डॉ.जेपी बुनकर, आयुक्त मुकेश मोहिल, आईसीडीएस सीमा वैष्णव, डीईओ पियूष जैन, पीआरओ पुष्पक मीणा, पीडब्ल्यूडी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण  उपस्थित रहे ।

News-असम केे राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया की 21 जनवरी को सलूम्बर यात्रा प्रस्तावित
व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को सौपे दायित्व

सलूम्बर, 19 जनवरी। असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया की 21 जनवरी को प्रस्तावित सलूम्बर यात्रा को लेकर अधिकारियों को दायित्व सौपे गये हैं।
जिला कलक्टर कृष्णपाल सिंह चौहान द्वारा जारी आदेश के मुताबिक माननीय राज्यपाल श्री गुलाबचंद कटारिया निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 21 जनवरी को सायं 3.00 बजे आदिनाथ जिनबिम्ब पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव समिति द्वारा एआरआर हायर सैकण्डरी स्कूल सलूम्बर में आयोजित पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होंगे और बाद में  सायं 4.00 बजे सलूम्बर से सड़क मार्ग द्वारा उदयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

जिला कलक्टर ने राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया की प्रस्तावित यात्रा के लिए संबंधित अधिकारियों यथा जिला पुलिस अधीक्षक, सलूम्बर, उपखंड अधिकारी सलूम्बर बी. पाटीदार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सलूम्बर, आयुक्त नगर परिषद् व अग्निशमन अधिकारी, अधीक्षण अभियंता व अधिशासी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग, अधीक्षक स्टेट मोटर गैराज, उदयपुर तथा तहसीलदार सलूम्बर को जारी आदेश में वर्णित समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।