सलूंबर -19 सितंबर 2023 की ख़ास खबरे 

ज़िले से संबंधित खबर पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 
salumber

सलूंबर 19 सितंबर 2023 । उदयपुर संभाग के सलूंबर ज़िले से संबंधित प्रशासनिक, राजनैतिक, अपराध, खेल व् अन्य खबर पढ़े 

News-बजट घोषणा की प्रगति की समीक्षा बैठक कल 

मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अनुरूप संचालित परियोजनाओं, विभागीय मामले एवं बजट घोषणा की प्रगति की समीक्षा के लिए जिला कलक्टर प्रताप सिंह की अध्यक्षता में 20 सितम्बर बुधवार दोपहर 3 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में बैठक आयोजित की जाएगी । 

जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने कहा कि बैठक में उप वन संरक्षक, अधिशाषी अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग, अधिशाषी अभियन्ता एवीवीएनएल विभाग, अधिशाषी अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, प्राचार्य राजकीय हाडारानी महाविद्यालय के अधिकारी अपने-अपने विभागीय प्रगति रिर्पोट के साथ उपस्थित रहेंगे।

News-जिला स्तरीय जनसुनवाई कल 

जिला कलक्टर प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जनसुनवाई 21 सितम्बर को प्रातः 11 बजे आयोजित की जाएगी।  जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि जिला मुख्यालय पर पंचायत समिति के वीसी कक्ष में जनसुनवाई में आमजन उपस्थित होकर परिवेदनाओं को व्यक्त कर सकते हैं। इस दौरान सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे। वहीं, सभी उपखंड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जिला स्तरीय जनसुनवाई में शामिल होंगे।