×

सलूंबर-1 जनवरी 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 

 

News-विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत योजनाओं के बारे में किया जागरुक

सलूंबर,1 जनवरी/भारत सरकार की योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने एवं पात्र नागरिकों को  योजनाओं का लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा हैं।

जिले में 1  को यहाँ हुआ शिविरों का आयोजन

जिला नोडल एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अनिल पहाड़िया ने बताया कि 1 जनवरी को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सलूंबर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मेथुडी, जवारडा, सराड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत उदयपुरिया जागीर, थाणा, लसाडिया पंचायत समिति की ग्राम पंचायत खजुरी, ढाईखेड़ा,झल्लारा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत खोलडी, शेषपुर, जसमंद पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पाड़ला, नेवा तलाई  में शिविर आयोजित कर केन्द्र सरकार द्वारा संचालित फ्लैगशिप योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। 

उन्होंने बताया कि  ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के तहत उक्त ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों में प्रचार वैनों के पहुंचने पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं आमजन ने यात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर आमजन को विकसित भारत बनाने के संकल्प की शपथ दिलाई गई।

शिविर में इन योजनाओं का लाभ

जिले की ग्राम पंचायतों में शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आयोजित हुए शिविरों में पात्र ग्रामीणों का आयुष्मान भारत योजना- पीएमजेएवाई, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पीएम आवास योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, पोषण योजना आदि के बारे में जागरूक किया गया एवं पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण किया गया।  शिविरों में महिला बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रसम का आयोजन किया गया और छोटे बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार करवाया गया इस दौरान महिला बाल विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना एवं पोषण योजना की जानकारी भी महिला लाभार्थियों को दी गई। 

यह रहे उपस्थित

इस अवसर पर जीवन सिंह पवार विकसित भारत यात्रा संयोजक, फतहसिंह सिसोदिया मण्डल अध्यक्ष, अनिल चौबीसा पंचायत समिति सदस्य, हीरालाल मीणा मण्डल महामंत्री, रमेश डंगीरा, रमेश मीणा एसटी मोर्चा महामंत्री, मोतीलाल शर्मा बीजेपी मण्डल उपाध्यक्ष, लक्ष्मण पंचायत समिति सदस्य, चंदा देवी मीणा सरपंच, मांगीलाल जैन कोषाध्यक्ष, देवानंद पटेल बीजेपी वरिष्ठ कार्यकर्ता, एवं जनप्रतिनिधिगण, डे नोडल अधिकारी महेश कुमार चौहान, नायब तहसीलदार सीताराम, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दुर्गा शंकर, विजय जोशी पीईईओ सहित अधिकारी कार्मिक, केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थीगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

2 जनवरी को यहाँ आयोजित होंगे शिविर

जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल पहाड़िया ने बताया कि  विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मंगलवार को जिले की सलूंबर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत उथरदा, गुडेल, सराड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत डिंगरी, सरसिया, लसाडिया पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बेडावल, सती की चोरी, झल्लारा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत झरमाल, धोलागिर खेड़ा, जयसमंद पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भालडिया, सिंघटवाड़ा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के  शिविर आयोजित किये