{"vars":{"id": "74416:2859"}}

सलूंबर पुलिस ने पकड़े 27 अवैध बांग्लादेशी नागरिक

बड़े पैमाने पर अभियान

 

सलूंबर 3 मई 2025। ज़िला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव के निर्देश पर सलूंबर पुलिस ने 30 अप्रैल को अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी/रोहिंग्या नागरिकों की पहचान करने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया। इस कार्रवाई में कुल 27 संदिग्ध विदेशी नागरिक-7 पुरुष, 7 महिलाएं और 13 बच्चो को डिटेन किया गया है।

राज्य सरकार के निर्देशानुसार एवं 30 अप्रैल को हुई वीडियो कॉन्फ्रेंस में दिये गए आदेशों के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारीलाल मीणा के सुपरविजन में चार टीमों का गठन किया गया। दो टीमें वृत्ताधिकारी हेरम्ब जोशी (सलूंबर) एवं दो टीमें वृत्ताधिकारी चांदमल सिंगारिया (सराड़ा) के नेतृत्व में जिले के खदानों, फैक्ट्रियों, ईंट भट्टों, दुकानों और आवासों में पहचान कार्रवाई हेतु भेजी गईं।

चेकिंग के दौरान थाना सलूंबर के ग्राम सेरिया में “मालिक” ईंट भट्टे पर महिला थाना की टीम ने मजदूरों की गतिविधियां संदिग्ध पायीं। कुछ मजदूर झाड़ियों में भागने की कोशिश करने लगे, जिसे रोककर 27 व्यक्तियों को दस्तावेज़ जांच के लिए थाने लाया गया। सभी के पास वैध पहचान पत्र नहीं थे।

पूछताछ में पता चला कि ये सभी बांग्लादेशी नागरिक हैं, जो लगभग 2014 में पश्चिम बंगाल सीमा पार कर पैदल भारत में आये थे। गृहणित मजदूरी के लिए ये सेरिया ईंट भट्टे पर कार्यरत थे। अब इन सभी को डिटेंशन सेंटर में भेजकर उनके प्रत्यर्पण की कानूनी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।