{"vars":{"id": "74416:2859"}}

ब्यावर में स्कूली छात्रों के साथ हुई घटना के खिलाफ मातृशक्ति ने सौंपा ज्ञापन

फास्ट-ट्रैक कोर्ट में ट्रायल चलाकर आरोपियों को सजा दी जाने की उठाई मांग 

 

उदयपुर , 27 फ़रवरी 2025 | ब्यावर ज़िले के विजयनगर में स्कूली छात्राओं के साथ कथित रूप से यौन शोषण और मतांतरण के प्रयास के मामले को लेकर आज सर्व समाज मातृशक्ति उदयपुर ने मुख्यमंत्री के नाम ज़िला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

सर्व समाज मातृशक्ति की प्रतिनिधि रजनी डांगी ने कहा कि यह घटना बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। यह कुत्सित मानसिकता का परिचायक है और अजमेर कांड की पुनरावृत्ति जैसा मामला प्रतीत होता है। उन्होंने मांग की कि इस मामले को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में ले जाकर आरोपियों को शीघ्र कठोरतम सजा दी जाए।

साथ ही, पीड़ित छात्राओं को मानसिक आघात से उबारने के लिए उचित काउंसलिंग की व्यवस्था की जाए। ज्ञापन सौंपने के दौरान सर्व समाज मातृशक्ति की ओर से रजनी डांगी, विप्र समाज की ओर से अर्चना शर्मा, रीना राठौड़, पिंकी मांडावत, प्रतिभा जैन, रेखा चौधरी, अनुराधा पिछोलिया सहित कई महिलाएं उपस्थित रहीं।