×

सवीना थाना पुलिस ने रुकवाया बाल विवाह

दोनो पक्षों को किया पाबंद 

 

उदयपुर 4 मार्च 2024 । शहर की सवीना थाना पुलिस ने सोमवार दोपहर को थाना क्षेत्र में आने वाले पथिक नगर में एक बाल विवाह रुकवाया। थाने के ASI नवीन कुमार ने बताया कि उन्हें विधिक सेवा प्राधिकरण की टीम द्वारा बाल विवाह के बारे में सूचित किया गया। 

सूचना के आधार पर नवीन कुमार सहित सवीना थाना पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शादी को रुकवाया साथ ही दोनों लड़का लड़की के परिजनों को पाबंद किया। नवीन कुमार ने बताया कि इस मामले में शामिल लड़की की उम्र 16 वर्ष और लड़के की उम्र 24 वर्ष होना जानकारी में आया जो कि शहर के माछला मगर इलाके का रहने वाला है। 

उन्होंने बताया की इस घटना को लेकर दोनों पक्षों को एक दिन पूर्व ही उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत होने का अंदेशा था, इसको लेकर गोपनीय तरीके से शादी करने की तैयारियां कर रहे थे लेकिन इससे पहले ही पुलिस की टीम मौके पर पहुँच गई और कार्यक्रम को रुकवा दिया गया। 

पुलिस ने दोनों पक्षों को नोटिस जारी कर भविष्य में इस कृत्य की पुनरावृत्ति ने करने के लिए पाबंद किया गया।