भीलवाड़ा में भारी बारिश की चेतावनी के चलते बुधवार को स्कूलों में अवकाश
यह निर्णय विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है
1. भीलवाड़ा, 29 जुलाई | भीलवाड़ा जिला कलेक्टर ने भारी बारिश की संभावना को देखते हुए जिले के सभी स्कूलों में बुधवार, 30 जुलाई को अवकाश घोषित किया है।
यह निर्णय विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इससे पहले सोमवार और मंगलवार को भी जिले में स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया था। जिला कलेक्टर के आदेशानुसार यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए लागू रहेगा, जबकि स्कूल स्टाफ को निर्धारित समय पर उपस्थित रहना अनिवार्य होगा।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे मौसम की गंभीरता को देखते हुए सावधानी बरतें और आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें।
2. विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ व पर्यवेक्षक प्रशिक्षण का किया औचक निरीक्षण
फॉर्म भरने से लेकर मतदाता सहायता तक, जिम्मेदारी से करें कार्य - जिला निर्वाचन अधिकारी
भीलवाड़ा, 29 जुलाई। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशित विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जिलेभर में बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) और पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इसी कड़ी में सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय कन्या विद्यालय में चल रहे प्रशिक्षण का जिला निर्वाचन अधिकारी जसमीत सिंह संधू ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों से संवाद करते हुए उन्हें मतदाता सूची के शुद्धिकरण संबंधी कार्यों को पूरी निष्ठा, पारदर्शिता और सावधानी से करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि फॉर्म संकलन, जन्मतिथि सत्यापन, मतदाता सहायता, और बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के प्रति उत्तरदायित्व को लेकर सभी बीएलओ को स्पष्ट और व्यवहारिक समझ होनी चाहिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि हर बीएलओ को यह स्पष्ट रूप से पता होना चाहिए कि उसे कितने पात्र मतदाताओं को जोड़ना है।
हर फॉर्म को नियमों के अनुरूप जांचकर ही स्वीकार या अस्वीकार किया जाए। अगर किसी प्रक्रिया को लेकर शंका हो तो तुरंत मास्टर ट्रेनर या वरिष्ठ अधिकारी से स्पष्ट करें। उन्होंने फॉर्म की गंभीरता, दस्तावेजों की प्रमाणिकता और अनुक्रमांक के क्रम में दर्ज करने की प्रक्रिया को सही तरीके से समझने पर बल दिया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 11 आवश्यक दस्तावेजों की सूची के बारे में मास्टर ट्रेनर्स से जानकारी अवश्य लें।
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण को अधिक प्रभावी और सहभागी बनाने के लिए इसे छोटे-छोटे समूहों में आयोजित किया गया है ताकि हर बीएलओ और पर्यवेक्षक को पर्याप्त समय और स्पष्टीकरण मिल सके। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ओमप्रकाश मेहरा ने भी प्रशिक्षण में मौजूद अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण को गंभीरता से लें, अच्छे से सीखें और यदि कोई संशय हो तो ‘डाउट सेशन’ के माध्यम से उसे तुरंत क्लियर करें। इसी से कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित होगी।
कार्यक्रम के दौरान बीएलओ के कार्यों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें लोकतंत्र की पहली कड़ी बताया गया और प्रशिक्षण को पूर्ण मनोयोग से लेने की अपील की गई। निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी दिव्यराज सिंह, तहसीलदार दिनेश साहू सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण भी मौजूद रहे।
3. आवेदनों की त्वरित जांच हेतु अधिकारियों की नियुक्ति
सभी योजनाओं में हो रहा है त्वरित रूप से परीक्षण कार्य
भीलवाड़ा 29, जुलाई। माननीय मुख्यमंत्री द्वारा की गई बजट घोषणा विकास प्राधिकरणों तथा नगर विकास न्यासों के क्षेत्राधिकार में स्थित आवासीय भूखण्डों की नीलामी के पश्चात प्राप्त आवेदनों (फॉर्म) की जांच प्रक्रिया में लगने वाले अत्यधिक समय को ध्यान में रखते हुए पूर्व में एक समिति का गठन किया गया था।
इसी संदर्भ में नगर विकास न्यास सचिव श्री ललित गोयल द्वारा आदेश जारी करते हुए निर्देशित किया गया है कि न्यास में पदस्थापित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने-अपने प्रभारी अधिकारियों के निर्देशन में प्राप्त आवेदनों की जांच सुनिश्चित करेंगे। डॉ. अब्दुल कलाम योजना एवं नयापुर आवासीय योजना हेतु विशेषाधिकारी चिमनलाल मीणा को प्रभारी नियुक्त किया गया है, जबकि सहायक अभियंता पवन जीनगर उप प्रभारी होंगे।
इनके साथ वरिष्ठ सहायक नरेश खटीक एवं कनिष्ठ सहायक कालूराम माली को जांच कार्य हेतु लगाया गया है।
मोहनलाल सुखाड़िया नगर एवं तिलक नगर योजना हेतु अधीक्षण अभियंता राजू बड़ारिया प्रभारी होंगे। इनके साथ सहायक अभियंता रविष श्रीवास्तव, वरिष्ठ सहायक गोपाल तोतला एवं कनिष्ठ सहायक श्यामलाल प्रजापत को नियुक्त किया गया है। पंचवटी योजना हेतु उपविधि परामर्शी वीना अग्रवाल को प्रभारी नियुक्त किया गया है तथा रामप्रसाद जाट उप प्रभारी होंगे।
उनके साथ अशीषाशी अभियंता कृष्णगोपाल नागर, सहायक प्रशासनिक अधिकारी सुरेश खोईवाल, मुंशी शिवदत्त पाठक एवं रवि त्रिपाठी कार्यरत रहेंगे।
पटेल नगर योजना के लिए सहायक लेखा अधिकारी प्रथम संजय सिंघल को प्रभारी नियुक्त किया गया है।
उनके साथ सहायक अभियंता अरविंद व्यास, कनिष्ठ सहायक कुश काबरा एवं दिलीप जोशी कार्य करेंगे।
पटेल नगर विस्तार योजना एवं आरपी लढ़ा योजना के लिए तहसीलदार नीरज रावत को प्रभारी नियुक्त किया गया है। उनके साथ सहायक अभियंता रोहन कुमार अजमेरा, वरिष्ठ प्रारूपकार शरद सारस्वत एवं अन्य अधीनस्थ स्टाफ को नीरज रावत के निर्देशन में लगाया गया है।
इन सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा संबंधित योजनाओं में प्राप्त आवेदनों की जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
4. औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर 30 जुलाई को
भीलवाडा, 29 जुलाई। जिले के औद्योगिक विकास को गति प्रदान करने, औद्योगिक निवेशको बढावा देने तथा उद्यमियों/नव उद्यमियों को उद्योग स्थापना के लिए मार्ग दर्शन प्रदान करने के लिए मौके पर BRUPY, PMEGP, RIPS-2019/2022/2024, MSME ODOP, एक जिला एक उत्पाद, लॉजिस्टिक पॉलिसी, एक्सपोर्ट प्रमोशन, डेटा सेन्टर पॉलिसी, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजनाओं से संबंधित जानकारी प्रदान करना, आवेदन पत्र निःशुल्क तैयार कराये जाने के लिए जिला उद्योग केन्द्र में 30 जुलाई को प्रातः 11 बजे औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर/कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबन्धक ने औद्योगिक संगठन/उद्यमियों एवं युवाओं से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर योजनाओं का लाभ उठावें।
5. "सुरक्षित भविष्य की दिशा में जिला कलेक्टर की पहल"
जिला कलेक्टर के आदेशानुसार असुरक्षित राजकीय भवनो का किया जा रहा है सघन निरीक्षण
उपखंड स्तरीय गठित कमेटी के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारियो ने भी किया सघन निरीक्षण
भीलवाड़ा , 29 जुलाई | राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधु के आदेशों की अनुपालना में गत दो दिवसों से 6 सदस्यों की उपखंड स्तरीय कमेटी द्वारा जिले के समस्त विद्यालयों (सरकारी एवं आवश्यकता अनुसार निजी) और आंगनबाड़ी केन्द्रों का सघन निरीक्षण जारी है साथ ही जिला कलेक्टर के आदेशानुसार समस्त जिला स्तरीय अधिकारियो द्वारा भी सुरक्षित व जर्जर राजकीय भवनों, विद्यालयों का सघन निरीक्षण किया जा रहा हैं जिस की असुरक्षित, जर्जर और क्षतिग्रस्त भवनों की पहचान की जा सके और हादसों की संभावनाओं को रोका जा सके।
इस कार्य के लिए जिला कलेक्टर द्वारा एक कमेटी का गठन किया गया था, जिसमें उपखण्ड अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, तहसीलदार, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी और अधिशासी/सहायक अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग शामिल हैं। जिला कलेक्टर द्वारा इस कार्य की विशेष की विशेष मॉनिटरिंग हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों को भी भवनो के निरीक्षण हेतु निरीक्षित किया गया है |
जिला कलेक्टर द्वारा कमेटी को निर्देश दिया गया है कि वे 3 दिवस में समस्त विद्यालयों और आंगनबाड़ी केन्द्रों व राजकीय भवनों का सघन निरीक्षण करे। आदेशों की अनुपालना में असुरक्षित भवनों का गहनता से निरीक्षण किया जा रहा है एवं आगामी दिवस में कमेटी जिला कलेक्टर के समक्ष विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी |
जिला प्रशासन का उद्देश्य बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा के लिए एक सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है।जिला प्रशासन आम जनता से अपील करता है कि वे इस महत्वपूर्ण कार्य में सहयोग करें और किसी भी असुरक्षित भवन की जानकारी जिला प्रशासन को दें।