PWD ऑफिस परिसर में खड़ी स्कूटी में लगी आग
बड़ा हादसा टल गया लेकिन स्कूटी जलकर हुई खाक
Feb 4, 2025, 15:43 IST
उदयपुर 4 फ़रवरी 2025। शहर के गुलाब बाग स्थित पीडब्ल्यूडी ऑफिस परिसर में खड़ी एक इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना दिन में 1 बजे की बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कूटी कुछ समय से वहीं खड़ी थी, जब अचानक उससे धुआं उठने लगा। कुछ ही सेकंड में स्कूटी में आग भड़क उठी।
मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत आग बुझाई। समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिससे कोई बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, स्कूटी पूरी तरह जलकर खाक हो गई।