×

गीतांजली हॉस्पिटल में कुष्ठ रोगियों हेतु स्क्रीनिंग कैंप 

कुष्ठ रोगियों की रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी हेतु पांचवा स्क्रीनिंग कैंप

 

उदयपुर 12 मार्च 2024। गीतांजली हॉस्पिटल में कुष्ठ रोगियों की सर्जरी हेतु स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन दिनांक 12 मार्च 2024 को किया गया। गीतांजली हॉस्पिटल के रिकंस्ट्रक्टिव सर्जन डॉ आशुतोष सोनी द्वारा उदयपुर एवं पाली जिले के 13 चयनित मरीजों की स्क्रीनिंग की गई इसमें 4 रोगी सर्जरी हेतु उपयुक्त पाए गए हैं। 

उक्त रोगियों को भर्ती कर लिया गया है जिनकी सर्जरी इस सप्ताह में की जाएगी,अब तक कुल पांच शिविर आयोजित किया जा चुके हैं। 

यहां यह उल्लेखनीय है कि इस शिविर हेतु गीतांजली हॉस्पिटल, उदयपुर राजस्थान राज्य का एकमात्र निजी चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल कॉलेज) है जिसे भारत सरकार द्वारा इन रोगियों के उपचार हेतु चयनित किया गया है। 

कार्यक्रम में डॉ आशुतोष सोनी प्लास्टिक सर्जन एवं उनकी टीम ने सेवाएं दी। इस दौरान डॉ सुरेश चौधरी, डॉ जितेंद्र हिरानी एवं डॉ पंकज केवलिया पाली के कार्यक्रम समन्वयक भूराराम पटेल, उदयपुर के कार्यक्रम समन्वयक दयाशंकर नागदा उपस्थित थे। यह जानकारी गीतांजली हॉस्पिटल के नोडल अधिकारी विनोद शर्मा ने दी।