×

प्रधानमंत्री आवास योजना में निगम ने मांगे आवेदन

वंचित निगम में करे संपर्क, 2.50 लाख मिलेंगे निर्माण हेतु, आयुक्त ने जारी किए आदेश

 

उदयपुर 8 नवंबर 2024। नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र व्यक्ति जिन्होंने अभी तक लाभ नहीं लिया है उन्हें चिन्हित कर लाभान्वित करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।

नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि सरकार द्वारा नगर निगम उदयपुर सीमा क्षेत्र में निवासत ऐसे परिवार जिनके पट्टेशुदा कच्चे मकान है या ऐसे मकान जिसका क्षेत्रफल 21 वर्गमीटर होकर पक्का बना हो और उन्हें और नवीन निर्माण या अभिवृद्धि करवाना है उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अन्तर्गत 2.50 लाख रूपये की राशि का तीन किश्तों में देय होगी। 

आयुक्त ने की शहरवासियों से अपील

नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने कहा कि कोई भी व्यक्ति जो प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत राशि लेने का पात्र है वह नगर निगम कार्यालय में कमरा नंबर 27 में आकर संपर्क कर इस योजना का लाभ प्राप्त करें। साथ ही आयुक्त ने शहरवासियों से अपील जारी की है कि यदि आपके आसपास पड़ोस में कोई वंचित पात्र व्यक्ति है जिसको प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल सकता है उसे जरूर लाभान्वित करें आपका प्रयास किसी गरीब परिवार के लिए सहायक सिद्ध हो सकता है।