×

पिछोला झील में दो नावों की किया सीज़ 

पिछोला झील में नगर निगम और परिवहन विभाग की कार्यवाही

 

उदयपुर 11 नवंबर 2021। परिवहन विभाग और उदयपुर नगर निगम ने पिछोला झील में नियम विरुद्ध संचालित नावों पर कार्यवाही करते हुए दो नावों पर जन सुरक्षा की दृष्टि से अनुचित एवं बिना अनुमति के बैठक व्यवस्था तथा आंतरिक एवं बाहरी ढांचे में परिवर्तन करने पर सीज कर दिया गया वहीँ 4 नावों जिनमें बीएस-4 के इंजन पाये गए पर तत्काल कार्यवाही करते हुए यश एम्यूजमेंट को यूरो-6 के इंजन लगाने हेतु पाबंद किया गया। 

आज परिवहन विभाग एवं नगर निगम उदयपुर द्वारा पिछोला झील में संचालित नावों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला परिवहन अधिकारी डॉ कल्पना शर्मा ने पिछोला झील में नियम विरूद्ध संचालित नावों पर कार्यवाही करते हुए यश एम्यूजमेंट नगर निगम जेटी पर संचालित 4 नावों जिनमें बीएस-4 के इंजन पाये गए पर तत्काल कार्यवाही करते हुए यश एम्यूजमेंट को यूरो-6 के इंजन लगाने हेतु पाबंद किया गया। ताकि बढ़ते प्रदूषण को कम किया जा सके। 

साथ ही दो नावों RJ 27 MB 0329 व RJ 27 MB 0228 पर बिना अनुमति के बैठक व्यवस्था तथा आंतरिक एवं बाहरी ढांचे में परिवर्तन कर दिया गया, जो कि जन सुरक्षा की दृष्टि से अनुचित है। अतः दोनों नावों को तुरन्त प्रभाव से पीछोला झील में ही सीज कर दिया गया। 

निरीक्षण के दौरान जिला परिवहन अधिकारी डॉ कल्पना शर्मा के साथ परिवहन निरीक्षक शकील अली एवं नगर निगम के ए.ई.एन. लखन लाल बैरवा मौजूद थे।