सेम्बारा उदयपुर ग्रामीण विधानसभा के समन्वयक नियुक्त
Jun 5, 2023, 19:22 IST
उदयपुर 5 जून 2023 । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी नई दिल्ली के ऑल इण्डिया आदिवासी कांग्रेस के चेयरमेन शिवाजी राव मोगे ने पीसीसी अध्यक्ष गोविन्दसिंह जी डोटासरा की अनुशंषा पर एस.टी., एस.सी., ओ.बी.सी. एवम् अल्पसंख्यक वर्ग में लिडरशीप डवलपमेन्ट मिशन के तहत उदयपुर जिले के उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में कार्य करने हेतु कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोडीलाल सेम्बारा को समन्वयक नियुक्त किया गया है।