उदयपुर बार एसोसिएशन द्वारा “बेटी राष्ट्र का मान है” विषय पर संगोष्ठी
संगोष्ठी में कई महिला अधिवक्ताओं ने भाग लिया
Mar 27, 2025, 11:48 IST
उदयपुर 27 मार्च 2025। उदयपुर बार एसोसिएशन और अधिवक्ता परिषद उदयपुर इकाई के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में “बेटी राष्ट्र का मान है” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कोर्ट परिसर स्थित बार हॉल में आयोजित हुई इस संगोष्ठी में कई महिला अधिवक्ताओं ने भाग लिया और महिला सशक्तिकरण, अधिकारों एवं समाज में महिलाओं की भूमिका पर विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री, डॉ. मंजू बाघमार थी वही विशिष्ट अतिथि के रूप में वाणिज्यिक न्यायालय के न्यायाधीश महेंद्र कुमार देव थे। संगोष्ठी में महिला अधिवक्ताओं ने महिला अधिकारों, कानूनी जागरूकता, न्यायपालिका में महिलाओं की भागीदारी एवं बेटियों के सम्मान को लेकर अपने विचार साझा किए।