×

अंबेडकर मिशन द्वारा आयोजित हुई राष्ट्रीय विचार पर संगोष्ठी

बाबा साहेब डॉ अंबेडकर के राष्ट्रीय विचार विषय पर आयोजित हुई संगोष्ठी

 

उदयपुर 15 जुलाई 2024 । अंबेडकर मिशन द्वारा दिनांक 14 जुलाई को नगर निगम स्थित टाउन हॉल में अंबेडकर मिशन द्वारा आयोजित अंबेडकर के राष्ट्रीय विचार विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। अंबेडकर मिशन के प्रदेश संयोजक विनोद कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में अनुसूचित जाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष किशोर मकवाना ने संबोधित किया। 

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मकवाना ने कहा कि बाबासाहेब अंबेडकर का जीवन कठिन होते हुए भी उन्होंने देश एवं समाज के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया। बचपन में जातिवाद का दंश झेला फिर भी उन्होंने सर्व समाज को संगठित करने के लिए छुआछूत के खिलाफ आवाज उठाई और दलित समाज को उन्होंने शिक्षा का मूल मंत्र दिया। बाबासाहेब अंबेडकर ने संविधान की रचना की वह पूरे देश के लिए की। उन्होंने रिजर्व बैंक की स्थापना की। पानी से बिजली बनाने का गेट सिस्टम बाबा साहब ने ही प्रारंभ करवाया था और उन्होंने संपूर्ण जीवन दलित एवं पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित किया और उनके लिए राष्ट्र सर्वोपरि था। 

संगोष्ठी में मुख्य अतिथि वाल्मीकि मंदिर दिल्ली के महामंडलेश्वर कृष्ण शाह विद्यार्थी महाराज थे। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए महामंडलेश्वर कृष्ण विद्यार्थी  महाराज ने कहा कि समाज में शिक्षा बहुत ही जरूरी है एवं बालिका शिक्षा पर भी उन्होंने जोर दिया एवं समाज से बालिकाओं को शिक्षित करने हेतु आवाहन किया एवं खेल का महत्व बताते हुए कहा कि मानव जीवन में खेल भी बहुत आवश्यक है एवं इसे जीवन का अभिन्न अंग बनाना चाहिए। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व पुलिस महानिदेशक टीसी डामोर ने की। डामोर ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए जातियों में बटे समाज में सभी समाजो की एकता एवं समरसता पर जोर दिया। संगोष्ठी में विशिष्ट अतिथि राम प्रताप महाराज ने समाज में शिक्षा के साथ संस्कार की महत्ता पर जोर दिया एवं वर्तमान में इसे आवश्यक बताया। 

संगोष्ठी में विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर नम्रता यादव, अंबेडकर मिशन के संयोजक डॉ शांतिलाल जीनगर, कार्यक्रम संयोजक दीपक प्रताप चावरिया, अंबेडकर मिशन की महिला संयोजक मंजू चौहान, भंवरलाल मेघवाल,   भंवर लाल बागड़ी, गोवर्धन राठौर, भंवरलाल बंजारा, महेश गोयर, अजय सालवी आदि समाज जन उपस्थित थे।