जनक्रान्ति दिवस पर गोष्ठी का आयोजन 

कहा देश मे एक बार फिर जनक्रांति लाने की है जरूरत 
 
Jan Kranti Day

उदयपुर 9 अगस्त 2024 ,अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन, अगस्त क्रांति की वर्षगांठ एवं विश्व आदिवासी दिवस पर शुक्रवार को विभिन्न सामाजिक संगठनों ने साथ मिलकर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी का आयोजन शहर के बोहरवाड़ी मे मौजूद कम्युनिटी हाल मे किया गया जिसमे शहर के की प्रतिष्ठित लोगों ने हिस्सा लिया और अपने विचार की गोष्ठी मे सांझा किए । 

इस अवसर पर समाजसेवी एवं लेखक डॉ हेमेन्द्र चंडालिया ने कहा की हर वर्ष 9 अगस्त को जनक्रान्ति दिवस के रूप मे मनाया जाता है, क्यूंकी इसी दिन अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन का आगाज हुआ था । उन्होंने कहा की आज शुक्रवार को जो कार्यक्रम हुआ है वो इसी के उपलक्ष मे हुआ है। उन्होंने कहा की आज की चर्चा मे ये बात कही गई की आज देश मे एक बार फिर जन क्रांति की जरूरत है, क्यूंकी जिन सांविधानिक मूल्यों के लिए आजादी के लिए लड़े सभी लोगों ने अपनी जान दी उन सभी मूल्यों पर खतरा आया हुआ है देश तानाशाही की ओर बढ़ रहा है इसे मे देश मे एक बार फिर जनक्रान्ति की जरूरत है ।

Jan Kranti Day

उन्होंने कहा की इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता देश के एक वरिष्ठ पत्रकार अशोक वानखेडे ने कहा की वर्तमान की केंद्र की सरकार को जब तक हटाएंगे नहीं तब तक लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों को बचाया नहीं जा सकता । 

इस के अतिरिक्त गोष्टी मे गुजरात मजदूर संघ के अध्यक्ष जयंत पंचाल ने भी अपने विचार रखे । चंडालिया ने बताया की पंचाल ने बात करते हुए कहा की जो कमजोर वर्ग है, मजदूर लोग है उनके हकों की रक्षा के लिए भी इस व्यवस्था को बदलना बेहद जरूरी है । 

चंडालिया ने कहा की इस उपलक्ष पर सभी शुक्रवार सुबह शहीद स्मारक पर मिले जहां सब ने शहीदों को नमन कर एक रैली के रूप मे होते हुए बोहरवाडी कम्युनिटी हाल पहुंचकर गोष्टी का आयोजन किया ।