वरिष्ठ नागरिक नि:शुल्क यात्रा ट्रेन हुई उदयपुर से रवाना
630 यात्री कर रहे सफर
उदयपुर 6 नवंबर 2024। देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिको के नि:शुल्क यात्रा की ट्रेन को बुधवार को सहायक आयुक्त जतिन कुमार गांधी सहित अन्य अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर उदयपुर से रवाना किया।
शहर के राणा प्रताप नगर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई ट्रेन के बारे में बताते हुए देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त जतिन कुमार गांधी ने बताया कि इस ट्रेन में कुल 630 यात्री सफर कर रहे हैं । यह ट्रेन अयोध्या, ऋषिकेश, हरिद्वार होते हुए फिर उदयपुर लौटेगी । उन्होंने बताया की इनमे से करीब 130 यात्री को चित्तौड़गढ़ से बैठेंगे । इस यात्रा में मेडिकल स्टाफ के अलावा पूरी सुविधा सरकार की ओर से निशुल्क रहेगी ।
राणा प्रताप नगर स्टेशन से रवाना हुई ट्रेन में सवार सभी यात्रियों को ढोल नगाड़ों के साथ रवाना किया गया। यात्रिओं के परिवारजनों ने उन्हें बड़े ही उत्साह से ट्रेन में बिठाया और इस मोके पर जयकारे के साथ माला पहनाकर रवाना करवाया।