गंगासागर के लिए 25 फरवरी को रवाना होगी वरिष्ठ नागरीकों की ट्रेन
उदयपुर-जोधपुर संभाग के कुल 370 यात्री सिटी स्टेशन से होंगे सवार
उदयपुर 7 फरवरी 2023 । राजस्थान वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2022 के तहत आगामी 25 फरवरी को वरिष्ठ यात्रियों को लेकर उदयपुर सिटी स्टेशन से सुबह साढ़े दस बजे गंगासागर के लिए रवाना होगी।
संबंधित यात्रियों को उदयपुर मुख्य रेलवे स्टेशन पर सुबह 6:00 बज़े, अजमेर रेलवे स्टेशन पर सुबह 10:00 बज़े एवं भरतपुर रेलवे स्टेशन पर दोपहर 1:00 बज़े रिपोर्ट करनी होगी।
यात्रियों को अपने साथ ऑनलाइन भरे गये आवेदन-पत्र की हार्ड कॉपी मय प्रमाणित चिकित्सीय प्रमाण-पत्र,मूल जन आधार,आधार कार्ड,दो पासपोर्ट फोटो लाने होंगे। इस यात्रा में लॉटरी की मुख्य सूची में चयनित यात्रियों को ही आमंत्रित किया गया है।
देवस्थान आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने बताया की इस ट्रेन में 1080 वरिष्ठ नागरिक यात्री व 38 राजकीय स्टाफ सहित कुल 1118 यात्री यात्रा करेंगे। इसमें उदयपुर व जोधपुर संभाग के 370 यात्री वरिष्ठ नागरिक सवार होंगे। अजमेर व बीकानेर संभाग के 320 यात्री, भरतपुर ,कोटा व जयपुर संभाग के 390 यात्री सवार होंगे। समस्त यात्रियों को निर्धारित रेलवे स्टेशन पर पंहुचना होगा।