×

मज़दूरों की मांगो को लेकर राज्य मंत्री जगदीश राज श्रीमाली और अतिरिक्त श्रम आयुक्त की अध्यक्षता में हुई समझौता बैठक

उदयपुर के सर्किट हाउस में हुई बैठक  

 

उदयपुर 14 अगस्त 2023। राजस्थान टेक्सटाईल वर्कर्स फेडरेशन द्वारा प्रस्तुत 5 सूत्रीय मांग पत्र के सम्बन्ध में राज्य स्तरीय समझौता बैठक राजस्थान श्रम सलाहकार बोर्ड के उपाध्यक्ष और राज्य मंत्री जगदीशराज श्रीमाली, एवं अतिरिक्त श्रम आयुक्त राजीव किशोर सक्सेना की अध्यक्षता में आज सोमवार सुबह सर्किट हाऊस में आयोजित की गई। 

इस दौरान राज्य मंत्री जगदीश राज श्रीमाली ने बताया कि भीलवाडा जिला उदयपुर संभाग में मिला गया है। भीलवाडा टेक्स्टाईल हब माना जाता है, टेक्स्टाईल इंडस्ट्री में एक लाख मजदुर काम करते है, और उन मजदूरों की मांग है कि उनके महंगाई भत्ते में 1987 से कोई वृद्धि नहीं हुई है, मूल वेतन में कोई वृद्धि नहीं हुई, मजदूरों का न तो प्रमोशन मिलता है न ही किसी प्रकार का छुट्टियों में भी वृद्धि नहीं हुई है। 

बैठक में मजदूरों की ऐसी कई समस्याओं के बारे में चर्चा हुई और इन समस्याओं को दूर करने पर विचार किया गया।  

इस दौरान संभागीय श्रम आयुक्त संकेत मोदी, उदयपुर, राजसमंद, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, चितोड़गड, भीलवाडा के श्रम अधिकारी और फेडरेशन के पदाधिकारी मौजूद रहे।